Moradabad: पान के शौकीनों का यहां लगता है जमावड़ा, PM और CM के नाम पर होती है बिक्री

admin

Moradabad: पान के शौकीनों का यहां लगता है जमावड़ा, PM और CM के नाम पर होती है बिक्री



पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के असंख्य चाहने वाले हैं. लेकिन आज आपको मोदी और योगी के एक ऐसे चाहने वाले के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी दुकान पर मोदी-योगी की फोटो लगा रखी है. उनकी दुकान मोदी-योगी के नाम से काफी मशहूर हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में पुराने रोडवेज के ठीक सामने मोदी-योगी के फोटो लगी पान की दुकान है. लगभग 50 साल पुरानी यह दुकान काफी मशहूर है.
दुकान के मालिक विजय कुमार गुप्ता ने मोदी-योगी के काम से प्रसन्न होकर करीब एक वर्ष पहले अपनी दुकान पर मोदी और योगी की फोटो लगायी थी. तब से इनकी दुकान काफी मशहूर हो गई है. पान की यह दुकान रेलवे स्टेशन रोड पर है. इसी रोड पर पुराना और नया रोडवेज अड्डा है. जो भी यात्री बाहर से आता है वो मोदी-योगी की फोटो लगी पान की इस दुकान का पान जरूर खाता है. इसके अलावा, स्थानीय लोग भी यहां आकर प्रतिदिन पान खाना पसंद करते हैं.
विजय कुमार गुप्ता ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि 50 साल से हमारी दुकान है. दुकान पर मोदी और योगी की फोटो लगाने का उद्देश्य यह है कि हमें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्य बहुत पसंद आते हैं. उनके काम से हम काफी प्रसन्न हैं इसलिए हमने अपनी दुकान पर उनकी फोटो लगायी है. दुकान पर सबसे महंगा पान 25 रुपए का है. इसमें काजू, पिस्ता, बादाम, केसर सहित आदि चीजों को डाला जाता है. इसमें अपने हाथ का बना गुलकंद भी डालते हैं जिससे पान का स्वाद और बढ़ जाता है. पान खाकर व्यक्ति खुद को आनंदित महसूस करता है. मेरी दुकान सुबह 10 बजे से रात्रि एक बजे तक खुली रहती है.
क्या कहते हैं पान खाने आने वाले ग्राहक
पान खाने आये सरताज अहमद ने बताया कि इनका पान शहर में सबसे बेहतरीन है. हम करीब 14 साल से इनका पान खा रहे हैं. पान बहुत बढ़िया और उम्दा मिलता है. अब तो 10 रुपए का एक पान है, लेकिन 13 साल पहले इनके यहां चार रुपए में पान मिलता था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Narendra modi, Paan Farming, Paan Kisan, Up news in hindi, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 20:17 IST



Source link