नोएडा. नोएडा (Noida News) के थाना सूरजपुर क्षेत्र (Surajpur Police Station) के गांव खोदना खुर्द (Khodna Khurd Village) में रहने वाले एक व्यक्ति की 58 गायों को जहर देकर मारने (58 Cows killed) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित के यहां पूर्व में नौकरी करता था. नौकरी से निकाले जाने की वजह से उसने गोवंश को जहर देकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव खोदना खुर्द में रहने वाले ओमवीर नागर की डेरी है, जहां उन्होंने गाय पाल रखी है. उन्होंने बताया कि ओमवीर नागर की 58 गाय पांच दिनों में संदिग्ध अवस्था में मर गईं. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है.
प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि धर्मेंद्र नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसी बात से गुस्से में आकर उसने गायों को पानी पिलाने वाली हौदी में जहर मिला दिया, जिसकी वजह से जहर मिला पानी पीने से गायों की मौत हो गई.
कलुआ तथा अंकित को गिरफ्तार कियावहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के दौरान पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात को थाना जारचा पुलिस ने इकराम मलिक, प्रदीप कुमार, जॉनी, कलुआ तथा अंकित को गिरफ्तार किया.
उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की हैंउन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए बिजली के तार के दो बंडल, लोहे के तार तथा तार काटने वाला कटर आदि बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग विभिन्न जगहों से बिजली के केबल काटकर चोरी करते हैं. प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना दादरी पुलिस ने सरफराज और बंटी को गिरफ्तार कर उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की हैं.
(इनपुट- भाषा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link