Morbi Bridge Accident: वाराणसी में गंगा आरती से पहले मोरबी कांड के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

admin

Morbi Bridge Accident: वाराणसी में गंगा आरती से पहले मोरबी कांड के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना



अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल टूटने से रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 134 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है. इस दर्दनाक हादसे में मृतक आत्मा की शांति के लिए काशी के गंगा तट पर विशेष प्रार्थना की गई. विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती से पहले देश भर से आए श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा से मृतकों के परिवारवालों को दुःख की इस घड़ी में बल प्रदान करने की कामना की.
वाराणसी के अस्सी घाट पर नित्य गंगा आरती कराने वाले जय मां गंगा सेवा समिति से जुड़े आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है. उन्होंने मृतक आत्मओं के लिए शोक व्यक्त किया.
मोरबी ब्रिज दुर्घटना में 9 लोग हुए गिरफ्तारबता दें कि एक सदी से भी ज्यादा पुराने इस केबल ब्रिज के मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद आमजनों के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था. रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे यह पुल अचानक टूट गया जिससे कारण सैकड़ों लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में नदी से अभी तक 134 लोगों के शव बरामद किये गए हैं.
गुजरात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हादसे के जांच के लिए सरकार ने एक जांच टीम गठित की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banaras news, Morbi Bridge, River Ganga, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:49 IST



Source link