eat water chestnut in winter best way to control blood pressure nsmp | Water Chestnut Benefits: सर्दियों में खूब खाइये सिंघाड़ा, BP कंट्रोल करने का बेहतरीन उपाय

admin

Share



Water Chestnut Benefits: फलों की कई वैराइटी में सिंघाड़ा एक ऐसी फल है जो पानी में उगता है. इसका आकार त्रिकोण होता है. इसमें तीन कोनों पर कांटे होते हैं. सिंघाड़े को अंग्रेजी में वाटर चेस्टनट कहते हैं. वहीं देसी भाषा में सिंघाड़े को पानी का फल कहा जाता है. सिंघाड़ा खाने के बहुत से फायदे होते हैं. सिंघाड़ा सर्दियों के मौसम में बाजारों में बिकता है. ठंडियों में इसका सेवन करने से शरीर की तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं. सिंघाड़ा उच्च रक्तचाप की बीमारी में बहुत फायदेमंद माना जाता है. आजकल अधिकतर लोग हाई बीपी की समस्या से ग्रस्त रहते हैं. ऐसे में उनके लिए सिंघाड़े का सेवन दवा के समान है. इससे उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. सिंघाड़ा खाने के इन्य फायदे भी हैं. आइये जानें. 
आपको बता दें सिंघाड़े को आप तरह-तरह से खा सकते हैं. इसे आप उबालकर नमक के साथ, कच्चा, या फिर इसकी सब्की बनाकर भी खा सकते हैं. उपवास में भी सिंघाड़े के आटे का प्रयोग होता है. सिंघाड़े के छिलके को अच्छी तरह से सुखाकर इसका आटा तैयार किया जाता है. अगर आप सर्दियों में रोजाना सिंघाड़े का सेवन करते हैं तो इससे मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप में बहुत जल्द आराम मिलता है. कई शोधों में पाया गया कि सिंघाड़ा खाने से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. इसमें पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. दरअसल, पोटेशियम युक्त चीजों का सेवन करने से हाई बीपी कंट्रोल में रहता है.
वहीं, सिंघाड़ा दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है. इसके अलावा अगर आपको बवासीर की दिक्कत है तो सिंघाड़ा खाएं. सिंघाड़े में फाइबर अधिक मात्रा में होता है जो वजन घटाने में फायदेमंद होता है. इसके लिए मोटापे से परेशान लोग सर्दियों में खूब सिंघाड़े का सेवन करें. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link