Chhath Puja 2022 Kharna Time In Lucknow: लखनऊ में क्या है खरना का शुभ मुहूर्त, जानें पूरी डिटेल

admin

Chhath Puja 2022 Kharna Time In Lucknow: लखनऊ में क्या है खरना का शुभ मुहूर्त, जानें पूरी डिटेल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. छठ पूजा का आज दूसरा दिन है. नहाए खाए के साथ छठ पूजा का आगाज हो चुका है.लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर सबसे बड़ा आयोजन होता है. यही वजह है कि छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पर यहां पर कई भक्तों ने आकर अपने नाम से पिंडिया बनवाई हैं. पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. महिलाओं को केमिकल वाले पानी में न उतरना पड़े इसको लेकर लक्ष्मण मेला मैदान पर जहां से रेलिंग है वहां पर हरे रंग के कपड़े को बांधकर पानी को भरा गया है. ताकि वो साफ पानी में आसानी से सूर्य को अर्घ्य दे सकें.बात करें खरना के शुभ मुहूर्त की तो लखनऊ में इसक शुभ मुहूर्त आज रात 8:00 बजे है. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने बताया कि खरना का मतलब होता है उपवास करना. यह शब्द भोजपुरी है. इसमें व्रत करने से पहले महिलाएं चना और लौकी की सब्जी समेत जो इसका पारंपरिक भोजन है वही खाती हैं. इसके बाद से 36 घंटे का व्रत शुरू हो जाता है.30 अक्टूबर को डूबते हुए सूरज को दिया जाएगा अर्घ्यप्रभु नाथ राय ने बताया कि 30 अक्टूबर को महिलाएं अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. फिर 31 अक्टूबर को उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा को पूरा किया जाएगा. 36 घंटे का निर्जला व्रत होता है.यह सबसे बड़ा महापर्व है. छठ पूजा का व्रत भी थोड़ा कठिन होता है, लेकिन यहां मंच पर 30 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम होंगे. हजारों की तादाद में परिवार यहां आते हैं और यहां जमकर गाना बजाना होता है. ऐसे में 36 घंटे कब बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 17:18 IST



Source link