रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. छठ के महापर्व (Chhath Puja 2022) से पहले वाराणसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घूमना महंगा हो गया है. उत्तर रेलवे ने छठ के महापर्व पर स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन सहित 14 जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है. फिलहाल 20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये हो गई है. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर इस नई व्यवस्था को लागू भी कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 6 नवम्बर तक बढ़ी हुई कीमत पर लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा. जबकि बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर लोगों को 250 रुपये जुर्माना देना होगा. छठ के महापर्व से पहले रेलवे प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों और आम लोगों में नाराजगी है.साथ ही वो इस फैसले को गलत बता रहे हैं.
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर आए विपिन यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन के इस फैसले से छात्रों को खासा परेशानी होगी. इसके अलावा जहां तक भीड़ को नियंत्रण करने की बात है उसके लिए और भी रास्ते हो सकते हैं. यूं टिकट का दाम बढ़ाकर भीड़ को रोकना ठीक नहीं है. इससे सीधे आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.
वापस लेना चाहिए फैसलावहीं, एक अन्य यात्री बालजी वाजपेयी ने बताया कि कोरोना के समय पहले ही रेलवे प्रशासन सभी सुविधाओं को बंद कर चुका है. अब एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर आम लोगों पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ाया है. रेलवे प्रशासन को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
इन 14 स्टेशनों पर लागू हुआ नया रेटउत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, अकबरपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, भदोही, उन्नाव , प्रतापगढ़ और जंघई जंक्शन पर इससे पहले 2 अक्टूबर को भी 10 रुपये की जगह प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 30 रुपये किया था. अब फिर से छठ महापर्व पर भीड़ के मद्देनजर इसे बढ़ाकर सीधे 50 रुपये कर दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Indian Railways, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 16:15 IST
Source link