लखनऊ का एक बाजार जिसके बिना पूरी नहीं होती शादी की शॉपिंग, महिलाओं की है फेवरिट

admin

लखनऊ का एक बाजार जिसके बिना पूरी नहीं होती शादी की शॉपिंग, महिलाओं की है फेवरिट



अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा बाजार है जिसके बारे में कहा जाता है कि शादी की शॉपिंग खास तौर पर महिलाओं की खरीदारी के बिना पूरी नहीं होती. इस बाजार का नाम गड़बड़झाला है. अमीनाबाद बाजार में मेन रोड पर स्थित इस बाजार में 500 से ज्यादा दुकानें हैं. गड़बड़झाला बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डिज़ाइनर आर्टिफिशियल जूलरी किफायती दामों पर मिलती हैं. यहां पर मिलने वाली लेटेस्ट पैटर्न की जूलरी देखने में बिल्कुल असली गोल्डन और डायमंड जूलरी लगती है. यही वजह है कि जिन महिलाओं का लो बजट होता है उनके लिए गड़बड़झाला बाजार पहली पसंद होती है.

बात करें ब्राइडल जूलरी की तो हर डिजाइन के शादी का चूड़ा, मांग टीका, पायल, कंगन, चूड़ियां, अंगूठियां, हार और चेन सब कुछ यहां काफी कम दाम में मिलता है. साथ ही यह लेटेस्ट पैटर्न का होता है. इसके अलावा, गड़बड़झाला दिवंगत कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का पसंदीदा बाजार हुआ करता था क्योंकि यहां आने वाली लड़कियों और महिलाओं की बातों को सुनकर वो उसे अपनी कॉमेडी में अक्सर शामिल करते थे.

शादियों के मौसम में कदम रखना भी मुश्किल

शादियों का मौसम शुरू होता है तो लखनऊ के इस गड़बड़झाला बाजार में भीड़ की वजह से कदम रखना मुश्किल हो जाता है. यह पूरा बाजार खरीदारों से खचाखच भरा नजर आता है. इस बाजार में आर्टिफिशियल जूलरी के अलावा बैग, कॉस्मेटिक और सैंडल भी मिलते हैं.

महिलाओं की सबसे पसंदीदा बाजार

लखनऊ की रहने वाली पूर्वी रस्तोगी ने बताया कि उन्हें जब भी किसी शादी में जाना होता है तो वो आर्टिफिशियल जूलरी यहीं से खरीदती हैं क्योंकि यहां की आर्टिफिशियल जूलरी की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. सस्ती दरों पर यहां अच्छा सामान मिल जाता है.

वहीं, दुकानदार सुमित ने बताया कि यहां महिलाओं और लड़कियों के लिए ऐसी आर्टिफिशियल जूलरी मिलती है जो देश भर के किसी बाजार में जल्दी नहीं मिलती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Marriage, Raju Srivastav, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 19:03 IST



Source link