रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस (Banaras) में इन दिनों शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की आवाज उठने लगी है. धर्म नगरी में काशी में इस आवाज के बीच चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं. बीते 6 महीने में बनारसी 1300 सौ करोड़ की शराब गटक गए हैं. ये हम नहीं कह रहे ये आंकड़ा है आबकारी विभाग का जो शराब, भांग जैसी चीजों की बिक्री पर मॉनिटरिंग का काम करती है. विभाग के आंकड़े के मुताबिक वाराणसी (Varanasi) में पर्यटन कारोबार के बीच शराब की खपत भी बढ़ी है. जिला आबकारी अधिकारी ओम वीर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना काल के दौरान इसमे कमी आई थी. लेकिन इस बार विभाग की ओर से दिए गए टारगेट का 50 फीसदी 6 महीने में ही कवर हो गया. वाराणसी में पिछले 6 महीने में शराब और बीयर की बिक्री से सरकार को करीब 700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.1300 करोड़ रुपये की शराब गटक गए बनारसीविभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में छः महीने में बनारसी करीब 1300 करोड़ की शराब और बीयर पी गए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा करीब डेढ़ गुना तक बढ़ा है. मार्च से सितंबर के बीच वाराणसी में करीब 5 लाख से बोतल शराब की बिक्री हुई है .वहीं बात यदि बीयर की करें तो करीब 17 लाख बीयर के बोतल और केन की खपत हुई है. ऐसा तब हुआ जब शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए वाराणसी में संतों के साथ समाज सेवी संस्थाएं लगातार आवाज उठा रही थीं और लोगों को इसका सेवन नहीं करने के लिए लगातार जागरूक भी कर रही हैं.
मांस मदिरा मुक्त हो काशीआगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉ सन्तोष ओझा ने बताया कि काशी सप्तपुरियों में सबसे श्रेष्ठ है. इसलिए यहां भी अयोध्या और मथुरा के तर्ज पर शराब और मांस की बिक्री प्रतिबंधित हो इसके लिए हम लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही शराब बंदी को लेकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर ये मांग उठाई है.ये है आकंड़ा( 2022)मार्च 2022: शराब 7,19,562 बोतल, बीयर 12,01,966 बोतलअप्रैल 2022: शराब 7,74,211 बोतल, बीयर 26,21,424 बोतलमई 2022: शराब 9,31,167 बोतल, बीयर 33,62,193 बियरजून 2022: शराब 7,20,831 बोतल, बीयर 30,60,632 बोतलजुलाई 2022: शराब 7,94,636 बोतल, बीयर 24,56,633 बोतलअगस्त 2022: शराब 7,90,152 बोतल, बीयर 24,87,228 बोतलसितंबर 2022: शराब 7,03,875 बोतल, बीयर 20,44, 206 बोतल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Liquor business, Liquor store, UP news, Varanasi news, Wine shopFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 08:19 IST
Source link