दिल्‍ली से चार किमी. की दूरी पर गाजियाबाद में मिल सकते हैं सरकारी योजना के सस्ते फ्लैट

admin

दिल्‍ली से चार किमी. की दूरी पर गाजियाबाद में मिल सकते हैं सरकारी योजना के सस्ते फ्लैट



गाजियाबाद. आप दिल्‍ली-एनसीआर में कहीं रहते हैं और अभी तक आपका अपना घर नहीं हुआ है, तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दिल्‍ली सीमा से चार किमी. की दूरी पर उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद के फ्लैट पहले से कम कीमत में मिल सकते हैं. आवास विकास परिषद इन फ्लैटों की कीमत 10 फीसदी तक कम करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में सोमवार को परिषद मुख्‍यालय लखनऊ में होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा.
आवास विकास परिषद गाजियाबाद की योजना मंडोला विकास और सिद्धार्थ विहार के गंगा, यमुना और हिंडन विहार में करीब 3000 फ्लैट खाली पड़े हैं. परिषद इन फ्लैटों को जल्‍दी बेचने के लिए इनकी कीमत घटाने की तैयारी कर रहा है. इन दोनों योजनाओं के आधे से अधिक फ्लैट बिक चुके हैं. परिषद द्वारा इनकी कीमत बढ़ाने से ये फ्लैट बिल्‍डर फ्लैटों से महंगे हो गए हैं. हालांकि इसके पीछे परिषद का तर्क है कि बिल्‍डर फ्लैटों के मुकाबले इन योजनाओं में कामन एरिया अधिक है. इसलिए रेट अधिक हैं. लेकिन अब रेट कम कर इन्‍हें बेचा जा सकता है.
परिषद के अधिकारी के अनुसार दोनों योजनाओं के खाली फ्लैट बेचकर अन्‍य योजनाओं को लांच किया जाएगा. इसी को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है. 10 फीसदी कीमत कम होने से फ्लैटों के जल्‍द बिकने की संभावना होगी. सोमवार को होने वाली बैठक में फैसला लिए जाने के बाद रेट तत्‍काल प्रभाव से कम किए जा सकते हैं.
दिल्‍ली से महज चार किमी. की दूरी पर
सोनिया विहार बॉर्डर से केवल 4 किमी की दूरी में आवास विकास परिषद उत्‍तर प्रदेश की सबसे बड़ी मंडोला विहार योजना है. यहां पर‍ परिषद के पास करीब 2700 एकड़ जमीन है. इस योजना में करीब 5000 फ्लैट बन चुके हैं. दिल्‍ली सहारनपुर हाइवे (Delhi Saharanpur Highway) पर होने की वजह से परिषद अब इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर विकसित कर रहा है. दूसरी योजना गंगा, यमुना, हिंडन के फ्लैट एनएच 9 पर हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Flat in a society, Ghaziabad News, Own flat, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 09:06 IST



Source link