दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन अभी नहीं होगी बंद, जानिए रेलवे ने क्या लिया फैसला ?

admin

दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन अभी नहीं होगी बंद, जानिए रेलवे ने क्या लिया फैसला ?



भोपाल. मुंबई से बलिया की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की ओर से दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर शुरू की गयी दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन फिलहाल बंद नहीं होगी. रेलवे ने ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. ये ट्रेन जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
दादर से बलिया के बीच 31.10.2022 तक चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 30.11.2022 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.
ट्रेन शेड्यूलगाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30.11.2022 तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन आधी रात को 01.05 बजे हरदा पहुँचेगी. यहां दो मिनट रुककर 01.07बजे रवाना होकर कर, 02.25 बजे इटारसी आएगी. 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुँचेगी. सुबह 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रात 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुँचेगी.
ये भी पढ़ें- हिंगोट युद्ध : कलंगी और तुर्रा ने एक दूसरे पर फेंके जलते बाण, जानिए फिर क्या हुआबलिया से दादरबलिया से दादर के मध्य दिनांक 02.11.2022 तक चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 02.12.2022 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी. गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक  02.12.2022 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुंचेगी. यहां पांच मिनट रुक कर 11.45 बजे बीना से रवाना होकर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी. 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुँचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रात 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के हॉल्टरास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी
कोच कंपोजिशनइस गाड़ी में 1 एसी सेकेंड क्लास, 3 एसी थर्ड क्लास, 8 स्लीपर कोच, 3 जनरल, 2 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Irctc, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 20:36 IST



Source link