Zimbabwe Coach Dave Houghton furious with umpires for play on wet outfield rain ICC T20 World Cup 2022| Zimbabwe Coach: मैच रद्द हो के बाद भी खुश नहीं जिम्बाब्बे के कोच, इस बात से अंपायर्स से हुए गुस्सा

admin

Share



South Africa vs Zimbabwe ICC T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के कोच डेव हाटन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच जल्दी रद्द नहीं किए जाने से नाराज हैं. हाटन का कहना है कि खराब मौसम और मैदान की परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं कि एक भी गेंद फेंकी जा सके. 
जिम्बाब्वे के कोच ने दिया ये बयान 
जिम्बाब्वे के कोच डेव हाटन ने कहा, ‘मैं इस बात को समझता हूं कि हमें आम लोगों और टीवी दर्शकों के लिए मैच को खेलना चाहिए चाहे मौसम थोड़ा खराब क्यों न हों, लेकिन मैच में हम उस सीमा को भी पार कर गए. मुझे लगता है कि हमें चार-पांच ओवर बाद ही बाहर आ जाना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि हमें एक भी गेंद फेंकनी चाहिए थी.’
चोट नहीं है गंभीर 
नगरावा पर उपडेट के बारे में पूछे जाने पर हाटन ने कहा, ‘वह चेंजिंग रूम में लेटे हुए हैं और उनके टखने पर बर्फ लगाई हुई है. अभी चोट की गंभीरता के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन स्पष्ट है कि वह इस समय गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. हमें अगले कुछ दो दिन उन पर निगरानी रखनी होगी.’
जल्दी मैच रद्द करने पर जताई निराशा 
उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला जल्दी नहीं लिया जबकि खेलने के लिए परिस्थितियां बिलकुल नहीं थीं. कोच ने कहा कि वह असहाय ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, क्योंकि फैसला मैदानी अम्पायरों के हाथों में था. अंपायरों को लग रहा था कि परिस्थितियां खेलने के लिए सहीं हैं लेकिन मैं उनसे सहमत नहीं हूं और मैदान के बाहर मैं कुछ नहीं कर सकता.
1-1 अंक से किया संतोष 
दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप जिंक्स उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. जिम्बाब्वे ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी लेकिन बाद में वे एक अच्छा स्कोर (79/5) बनाने में कामयाब रहे थे. बाद में दक्षिण अफ्रीका ने भी एक ओवर में 23 रन निकाल लिए थे लेकिन बारिश दोबारा आ गई. दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो उन्हें सात ओवर में 64 रन बनाने थे, लेकिन दोबारा बारिश आ गई. ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को आपस में 1-1 अंक बांटने पड़े हैं. नेट रन रेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मैच पूरा नहीं हुआ है. 
(इनपुट: आईएएनएस)
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)



Source link