रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. देशभर में यह ग्रहण लग रहा है. दीपावली के अगले दिन वैसे गोवर्धन पूजा मनाई जाती है लेकिन इस ग्रहण की वजह से ये बुधवार को मनाई जा रही है. कानपुर की बात की जाए तो यहां यह सूर्य ग्रहण 4 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 31 मिनट तक चलेगा. कुल 55 मिनट तक यह ग्रहण पड़ेगा.
ज्योतिषाचार्य कमलापति त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर को 4:36 से 5:31 पर सूर्य ग्रहण पड़ेगा. इस दौरान लोगों को बेहद जरूरी हो तो ही घर से निकलना चाहिए. इसका प्रभाव ग्रहों और नक्षत्रों पर भी पड़ता है. यह साल का आखिरी ग्रहण है.
सुबह 4:00 बजे से लगा सूतकआपको बता दें कि आज पड़ने वाले ग्रहण की वजह से सुबह 4:00 बजे से ही सूतक लग गया. इस दौरान लोग पूजा पाठ भी नहीं करते हैं, जिस वजह से कानपुर के ज्यादातर मंदिरों में सुबह से ही पर्दे डाल दिए गए हैं. यह पर्दे शाम को ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा पाठ करके खोले जाएंगे.
ग्रहण के समय नहीं करना चाहिए भोजनआचार्य ने बताया कि ग्रहण पड़ने के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. वहीं बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग लोग जरूरत पड़ने पर भोजन कर सकते हैं. बाकी सामान्य लोगों को ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए ऐसी मान्यता है. वहीं खाने की चीजों में पानी में डूब की पत्तियां, तुलसी की पत्ती रखनी चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Surya Grahan, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 14:31 IST
Source link