नई दिल्ली. UP NEET UG Counselling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है. नीट यूजी सीटों के लिए राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर 2022 को जारी होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर फाइनल सीट अलाटमेंट रिजल्ट 4 और 5 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा.
बता दें कि काउंसिलिंग प्रक्रिया, डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के द्वारा की जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी जो यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
UP NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर दिख रहे UP NEET UG Counselling 2022 registration के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं.
आवेदन पूरा होने के बाद सब्मिट करें.
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें.
शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें…जारी हुआ JCEBED B.Ed का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोडभारत सरकार में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, करना है ये कामब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education news, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 16:17 IST
Source link