सिपाही से बन गए तहसीलदार, रात में ड्यूटी के साथ करते थे पढ़ाई

admin

सिपाही से बन गए तहसीलदार, रात में ड्यूटी के साथ करते थे पढ़ाई



नई दिल्ली. यूपीपीएससी का रिजल्ट आने के साथ ही यूपी पुलिस के सिपाही अनिल चौधरी अब तहसीलदार बन गए हैं. उनकी इस सफलता पर हर कोई हैरान है कि 24 घंटे एक्टिव रहते हुए कोई भी यूपीपीएससी कैसे क्लियर कर सकता है. हालांकि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के रहने वाले अनिल ने ऐसा कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि दुनिया में कोई भी काम कठिन नहीं है.

बता दें कि अनिल चौधरी का जन्म 1 अगस्त 1994 को एक किसान परिवार में हुआ था. अनिल ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव के ही एक स्कूल से की. 12वीं परीक्षा के साथ ही अनिल ने यूपी पुलिस का एग्जाम दिया और सिपाही परीक्षा पास कर ली. लेकिन किश्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. सिपाही भर्ती परीक्षा में रोक लग गई जिससे अनिल ने प्राइवेट नौकरी शुरू कर दी. हालांकि साल 2016 में उनको झांसी में पोस्टिंग मिल गई.
तैयारी के लिए सिर्फ 4 घंटे सोते थे अनिलनौकरी के साथ भी अनिल ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. इस दरमियान 1 साल की छुट्टी लेकर दिल्ली से तैयारी की. दुबारा नौकरी ज्वाइन करने पर सिर्फ 4 घंटे की नीद लेते, नौकरी करते और बचे हुए समय में लाइब्रेरी जाकर अपनी तैयारी करते.
बचपन से सरकारी नौकर का था ख्याबमीडिया को दिए इंटरव्यू में अनिल बताते हैं कि बचपन से ही सरकारी नौकरी करने के बारे में सोचते थे. लेकिन तब इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. ऐसे में जब 12वीं के बाद सिपाही बनते ही पढ़ाई छोड़ दी लेकिन नौकरी के दौरान अफसर बनने का ख्याब मन में आया. तो फिर यूपी पीसीएस की तैयारी में जुट गया.
आईएएस बनना चाहते हैं अनिल चौधरीसिपाही से तहसीलदार बने अनिल चौधरी अब आईएएस बनना चाहते हैं. बता दें कि यूपीपीएससी के चौथे प्रयास में अनिल चौधरी ने 21वीं रैंक प्राप्त की है.
ये भी पढ़ें:सिंगल मदर ने किया गजब संघर्ष, PCS टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुईं टीचर पूनम चौधरीरिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Job news, Job opportunity, UPPSCFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 07:00 IST



Source link