नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों के आतंक (Terror of Dogs) से हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में आवारा और पालतू कुत्तों (Pet and Street Dogs) ने आतंक मचा रखा है. पिछले कुछ दिनों से पालतू कुत्तों और स्ट्रीट डॉग के हमले की लगातार खबरें भी आ रही हैं. अभी हाल ही में नोएडा में कुत्तों ने एक मासूम की जान ले ली. यह मामला नोएडा के सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी का है. इस सोसायटी में तकरीबन 2500 फ्लैट्स हैं. इस घटना के बाद से ही सोसायटी में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.
पिछले दिनों नोएडा में एक मासूम की मौत के बाद कैंडल मार्च निकाला गया था. इस कैंडल मार्च में छोटे-छोटे बच्चे भी पोस्टर लेकर शामिल हुए थे. इस कैंडल मार्च का वीडियो सामने आने के बाद से ही पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर देश में एक नई बहस शुरू हो गई है. इस कैंडल मार्च में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. देश के कई हिस्सों में इस घटना को लेकर लोगों ने सोशल साइट्स पर अपना विरोध दर्ज कराया था. कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश इस कदर था कि वे सड़क जाम करने से लेकर कैंडल मार्च तक निकाला.
नोएडा में इस बच्चे की मौत के बाद पिछले दिनों कैंडल मार्च भी निकाला गया था.
बड़े-बड़े सोसाइटियों में कुत्ता पालने का शौकइस सोसायटी के लोगों ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहा है कि हमलोग डॉग फ्री और खुद की सुरक्षा की मांग को लेकर आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे. इस घटना के बाद सोसायटी के लोग आवारा कुत्तों से मासूम की सुरक्षा के लिए नोएडा अथॉरिटी से लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ से भी गुहार लगाई है. नोएडा के सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट डीवी यादव न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘देखिए इस घटना के बाद हमलोग काफी सदमे में हैं. हमारी कोशिश है कि अब आगे से इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो. इसके लिए हमने प्रशासन को एक लिखित आवेदन दिया है. साथ ही सोसायटी में रहने वाले लोगों के मैनेजमेंट ने एक गाइडलाइंस भी तय किया है.’
कुत्ता पालने को लेकर सोसाइटियों में होते हें झगड़ेलोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहने वाली केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका अलका न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहती हैं, ‘अब हमलोगों को इस घटना के बाद डर लगने लगा है. सोसायटी में भी आप सुरक्षित नहीं रहेंगे तो क्या बहार रहेंगे? इस घटना के बाद सब्जी लाने या मॉर्निंग वॉक जाने पर भी अब डर लगने लगा है. हमलोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना का विरोध किया है. नोएडा प्रशासन लावारिस कुत्तों को लेकर अगर कुछ नहीं किया तो हमलोग आगे भी प्रोटेस्ट करते रहेंगे.’
देश में कुत्ता काटने से हजारों मौत होती हैं.
सोसायटी में रहने वाले लोगों की प्रतिक्रियावहीं, दो साल पहले लोटस बुलेवर्ड सोसायटी मैनेजमेंट का हिस्सा रह चुकी वंदना गुप्ता न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहती हैं, ‘हमलोग पिछले चार सालों से सोसायटी में बाहरी कुत्तों की एंट्री को लेकर लड़ाई लड़ रही हूं. यहां पर डॉग लवर का भी एक ग्रुप बना हुआ है, जो आवारा कुत्तों को सोसायटी में खाना खिलाने की आदत डालते हैं. जब ये लोग खाना नहीं देते हैं तो कुत्ता दूसरे लोगों पर हमला करती है. पिछले तीन-चार सालों में इस सोसायटी में 7-8 लोगों को कुत्तों ने काटा है. लेकिन, पिछले दो सालों से कुत्तों का आतंक तो कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. डॉग लवर सोसायटी के गार्ड्स को भी धमकाते हैं. अभी 29 और 30 टावर के बीच सड़क बन रही है, वहीं पर यह हादसा हुआ है.’
प्रशासन के लिए बन सकती है बड़ी चुनौतीगुप्ता आगे कहती हैं, ‘हमलोग अब काफी निराश हो चुके हैं. सोसायटी के अंदर ही लोग ग्रुपों में बंटे हैं. जो लोग सोसायटी में कुत्ता भगाने के नाम पर मैनेजमेंट ग्रुप में आते हैं, वहीं लोग बाद में शांत बैठ जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हीं में से कुछ लोग डॉग लवर भी हैं. उनके घरों में खुद कई कुत्ते पलते हैं.’
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के लोटस ब्लू बर्ड सोसायटी में बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने यूपी, बिहार और MP सहित इन राज्यों के किसानों को दी बड़ी सौगात, बरौनी खाद कारखाना में शुरू हुआ यूरिया का उत्पादन
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के लोटस ब्लू बर्ड सोसायटी में बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते थे. मां ने बच्चे को जमीन पर कपड़ा बिछा कर सुलाकर रखा था, तभी डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे बचाया नहीं जा सका.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Dog Breed, Dog Lover, Dog video, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 20:18 IST
Source link