हाइलाइट्सकेबीसी के पहले विजेता हर्षवर्द्धन नवाते ने 2000 में जीता था एक करोड़ अब क्या कर रहे हैंपहली बार 07 करोड़ रुपए जीतने वाले नरूला भाइयों ने क्या किया इस प्राइज मनी का05 करोड़ की प्राइज मनी जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार क्या वाकई कंगाल हो गए हैंभारत में कौन बनेगा करोड़पति वर्ष 2000 में पहली बार शुरू हुआ. तब से लेकर अब तक ये पूरे देश में सबका फेवरिट बना हुआ है. टीवी में जो इस गेम को खेलते हैं, उनके साथ साथ बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में भी इसको खेलते हैं. अक्सर ये कौतुहल होता होगा कि केबीसी में 01 करोड़, 05 करोड़ और 07 करोड़ की प्राइजमनी जीतने वाले विजेताओं की जिंदगी किस तरह बदली होगी. वो क्या कर रहे हैं अब.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस शो को पेश करते हैं. उनकी अदायगी खुद इस शो को चार चांद लगा देती है. वह काफी मौलिक अंदाज में इसको पेश करते हैं. फिलहाल टीवी पर इसका 15वां सीजन चल रहा है. बीच में कुछ साल ये शो टीवी पर नहीं आया. लेकिन ये अकेला ऐसा शो है जिसकी लोकप्रियता बरकरार है और इसने वाकई लोगों की जिंदगी बदली है.
हालांकि इस शो में ज्यादातर महिलाएं आमतौर पर विजेता बनी हैं. विजेता बनने वाले देश और समाज के हर वर्ग से आए हैं. पहले इस शो में 15वें सवाल का जवाब देने वाले को 01 करोड़ रुपए का इनाम मिलता था लेकिन बाद में ये राशि 05 करोड़ फिर 07 करोड़ और अब 07.5 करोड़ तक बढ़ गई है. सवाल भी कुछ बढ़ गए हैं. इस बार 15वें सवाल पर सही जवाब देने पर 75 लाख रुपए मिलते हैं तो 16वें सवाल पर 01 करोड़ रुपए और 17वें व आखिरी सवाल ये राशि बढ़कर 7.5 करोड़ हो जाती है.
ये हैं हर्षवर्द्धन नवाते, जिन्होंने केबीसी के पहले सीजन में पहला करोड़पति विनर बनने की उपलब्धि हासिल की थी. (फाइल फोटो)
1. हर्षवर्द्धन नवाते वर्ष 2000, केबीसी 01, प्राइज मनी 01 करोड़पहली बार युवा हर्षवर्द्धन नवाते ने 22 साल पहले केबीसी के पहले सीजन में 01 करोड़ रुपया जीता था. तब ये इनामी रकम आज के मुकाबले बहुत ज्यादा होती थी. नवाते तब सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने विजेता बनने के बाद सिविल सेवा की तैयारी को रोक दिया. वह एमबीए करने इंग्लैंड चले गए. वहां से लौटे और अब महिंद्रा एंड महिंद्रा में बड़े पद पर काम कर रहे हैं. उन्होंने मराठी एक्ट्रेस सारिका नवाथे से शादी की. परिवार में बीवी और दो बेटे हैं.
2. ब्रिजेश दुबे वर्ष 2005, केबीसी 02, प्राइज मनी 01 करोड़कौन बनेगा करोड़पति पहले सीजन के बाद 05 साल बाद दोबारा फिर टीवी के पर्दे पर लौटा. 2005 में सीजन 02 में ब्रिजेश दुबे ने सभी 15सवालों का सही जवाब देकर 01 करोड़ रुपए जीते. पूर्व राष्ट्रीय हॉकी अंपायर के बेटे दुबे इलेक्ट्रिक इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं.
3.केबीसी 3 में कोई करोड़पति नहींवर्ष 2007 में सीजन 03 में किसी भी प्रतियोगी ने करोड़पति बनने का श्रेय नहीं हासिल किया. इस बार अमिताभ बच्चन प्रोग्राम को होस्ट नहीं कर रहे थे बल्कि उनकी जगह शाहरुख खान को लाया गया था. तब ये शो अपने तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया.
4. राहत तस्लीम वर्ष 2010, केबीसी 04, प्राइज मनी 01 करोड़ रुपएकेबीसी का चौथा सीजन 2010 में एयर हुआ. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पूरी ऊर्जा के साथ इस शो में वापसी की. इस सीजन में महिला विजेता बनी. उनका नाम था राहत तस्लीम. जो झारखंड से आईं थीं और सिलाई करके गुजारा करती थीं. वह एक घरेलू महिला थीं लेकिन जिस तरह उन्होंने सवालों के जवाब दिए, उससे पूरा देश मुग्ध रह गया.केबीसी से उन्होंने अपने शहर गिरीडीह में बुटिक खोला और अब वह बहुत अच्छी तरह अपना बिजनेस चला रही हैं. और अपनी जिंदगी को वाकई बदल चुकी हैं. हालांकि इसके पीछे उनकी अपनी मेहनत और समर्पण भी है.
वर्ष 2011 में बिहार के सुशील कुमार ने पहली बार 05 करोड़ जीता, उनके बारे में कई तरह की खबरें आती रहीं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी माली स्थिति भी बहुत अच्छी है बल्कि वह सुखद जिंदगी गुजार रहे हैं. (न्यूज18)
5. सुशील कुमार वर्ष 2011, केबीसी 05, प्राइज मनी 05 करोड़ रुपएबिहार के सुशील कुमार केबीसी के 5वें सीजन के विजेता बने. उन्होंने 05 करोड़ रुपए जीते. पहली बार वह इस गेम शो में इतनी बड़ी इनामी रकम जीतने वाले प्रतियोगी बने. उन्होंने इस रकम से अपना घर बनवाया, जमीन खरीदी और कैब बिजनेस में पैसा निवेश किया. बीच में खबर आई कि उन्होंने अपना सारा धन गंवा दिया है लेकिन ये सही नहीं है. उनकी जिंदगी बदल चुकी है और अच्छी तरह चल रही है.सुशील कुमार ने जरूरतमंद लोगों की खूब मदद भी की. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी स्थिति बहुत अच्छी है, खुशहाल जीवन जी रहा हूं, बहुत सारे अच्छे सामाजिक कार्य भी कर रहा हूं. सुशील कुमार हर रोज पौधरोपड़ या वृक्षारोपण करते हैं. अब तक करीब 80 हजार पौधे लगा चुके हैं.
6. मनोज कुमार रैना और सनमीत कौर साहनीवर्ष 2012, केबीसी -6, प्राइज मनी – 01 करोड़ और 05 करोड़इस सीजन में दो विजेता बने. मनोज कुमार रैना और सुनमीत कौर साहनी. सुनमीत एक ऐसे घर से ताल्लुक रखती थीं जो बहुत रुढिवादी था. उन्होंने पति की मदद से गुप्त तौर पर केबीसी के लिए कोशिश की. उन्होंने 05 करोड़ रुपए जीते. पहले तो उन्होंने एक फैशन हाउस खोला, जो नहीं चल पाया. फिर टिफिन सर्विस शुरू की. अब बहुत सफलता के साथ कोचिंग इंस्टीट्यूट चला रही हैं.
वहीं मनोज कुमार रैना ने 01 करोड़ की प्राइज मनी जीती. उन्होंने इससे अपना घर बनवाया. वह साथ में सामुदायिक सेवा भी करते रहते हैं.
7. ताज मोहम्मद रंगरेज और फिरोज फातिमावर्ष 2013, केबीसी 7, प्राइज मनी 01 करोड़इस सीजन में दो करोड़पति विनर मिले. ताज मोहम्मद रंगरेज राजस्थान के उदयपुर में रहते हैं. घर की नीलामी और पिता की मौत के बाद दो वक्त की रोटी तक के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. एक करोड़ रुपए जीतने के बाद वह पहले की तरह ही सादगी से रहते हैं. कभी मजदूरी और कबाड़ी के काम भी करने पड़े. आज वे सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं. लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं. मोटिवेशनल स्पीच भी देते हैं.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली फिरोज फातिमा ने जब प्राइज मनी में 01 करोड़ रुपए की रकम जीती तब वह 22 वर्ष की थीं. फिरोज फातिमा विज्ञान में स्नातक हैं. फातिमा का कहना है कि उनकी इच्छा थी कि उनकी बहन आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई न छोड़े, इसलिए उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखी. साथ ही इस रकम बकौल फातिमा केबीसी में भाग लेने का उनका एकमात्र मकसद इतनी रकम जीतना था, जिससे वह अपने दिवंगत पिता द्वारा लिए गए कर्ज को चुका सकें और अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें.
कौन बनेगा करोड़पति की सफलता का श्रेय मेगास्टार बिग बी अमिताभ बच्चन को भी जाता है, जिन्होंने अपने मौलिक अंदाज में इसे किसी भी गेम शो से एकदम अळग बना दिया है.(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sonytvofficial)
8. नरूला भाईवर्ष 2014, केबीसी 08, प्राइज मनी 07 करोड़ रुपएइस सीजन में केबीसी में प्राइज मनी के तौर पर 07 करोड़ रुपए दिया जाना शुरू हुआ. दिल्ली के दो नरूला भाइयों अचिन और सार्थक ने जोड़ी में 07 करोड़ रुपए की रकम जीती. वह अपना बिजनेस चलाते हैं और इस रकम से अपनी मां के कैंसर का इलाज कराया.
9. अनामिका मजुमदारवर्ष 2017, सीजन 09, प्राइज मनी – 01 करोड़केबीसी के इस सीजन में कुछ नए लाइफ लाइन फीचर्स शुरू हुए. इसमें जमशेदपुर में एनजीओ चलाने वाली अनामिका मजुमदार ने 01 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती. हालांकि वह 07 करोड़ के सवाल तक गईं थीं लेकिन आश्वस्त नहीं थीं लिहाजा एक करोड़ रुपए लेकर शो से क्विट कर दिया.इस प्राइज मनी को उन्होंने कुछ अपने एनजीओ और कुछ अपनी जिंदगी में लगाया. अनामिका मजूमदार ने जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के दो गांव चिरूडीह और धुआं को गोद लिया. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद करके साक्षर बनाना चाहती हैं. पठन-पाठन की सारी जिम्मेदारी खुद उठा रही हैं. अनामिका ने गांवों की करीब 500 महिलाओं का बीमा खाता भी खुलवाया है, जिसका प्रीमियम वह खुद भरती हैं. साथ ही बेसहारा बच्चों को पढ़ाती लिखाती और उनका जीवन बदलने की कोशिश करती हैं.
IPS Mohita Sharma KBC: आईपीएस मोहिता शर्मा साल 2020 में कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न 12 में शामिल हुईं औऱ एक करोड़ जीता. (न्यूज18)
10. विनीता जैनवर्ष 2018, केबीसी 10, प्राइज मनी 01 करोड़ रुपएविनीता जैने असम की हैं. उन्होंने केबीसी से एक करोड़ की प्राइज मनी जीतने के बाद एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला. जहां खुद पढ़ाती हैं. साथ ही अपने बेटे के लिए डेंटल क्लिनिक खुलवाई. उनके पति का असम में अपहरण कर लिया गया था. फिर वह कभी वापस नहीं लौटे.
11. सनोज राज, बबीता ताड़े, अजीत कुमारवर्ष 2019, केबीसी 11, प्राइज मनी 01 करोड़ रुपएइस सीजन में केबीसी को पांच ऐसे विजेता मिले जिन्होंने एक करोड़ रुपए जीते. इसमें सबसे यादगार कहानी महाराष्ट्र में रहने वाली बबीता ताड़े की है. जो एक गांव के स्कूल में खाना बनाती थीं. उन्होंने एक करोड़ की रकम तो जीती ही. साथ ही जब उन्होंने 07 करोड़ के सवाल पर कोशिश की तो हिचक गईं और क्विट कर दिया लेकिन उनका जवाब बाद में सही निकला.बबिता ताड़े को इस जीत के बाद चुनाव आयोग के एसवीईईपी कार्यक्रम के लिए अमरावती में अपना राजदूत बना दिया. बबिता ताड़े अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी गांव की रहने वाली साधारण महिला थी जो एक सरकारी स्कूल में दोपहर का खाना बनाने का काम करती थी जिसके बदले उन्हें सरकारी विभाग से १५०० रुपए प्रति माह मिलते थे. शायद वह अब भी अपना वह काम करती हैं, क्योंकि वह हमेशा इस काम से प्यार करती थीं.
12. नाजिया नसीम, अनुपमा दास और मोहिता शर्मावर्ष 2020, केबीसी सीजन 12, प्राइज मनी – 01 करोड़ रुपएरांची के डोरंडा स्थित पारस टोली की निवासी नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपया जीता था. उनकी ससुराल छत्तीसगढ़ के भिलाई में है. जब उन्होंने ये प्राइज मनी जीतीं तो दिल्ली में काम कर रही थीं. फिलहाल नाजिया ऑस्ट्रेलिया में एक माइनिंग कंपनी में काम कर रही हैंइस सीजन की दूसरी विजेता थीं आईपीएस मोहिता शर्मा, जो हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती थीं. कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. मोहिता शर्मा 2017 बैच की आईपीएस हैं.अनूपा दास छत्तीसगढ़ में टीचर थीं और अब भी टीचिंग का काम कर रही हैं. उन्होंने एक करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर जीते थे.
13 हिमानी बुंदेलावर्ष 2021, केबीसी 13, प्राइज मनीहिमानी बुंदेला आगरा की हैं. वह पेशे से गणित की टीचर हैं. उन्होंने सभी सवालों के जवाब बखूबी दिए. 07 करोड़ के सवाल पर वह श्योर नहीं थीं, लिहाजा क्विट कर दिया. 15 वर्ष की उम्र में एक एक्सीडेंट में उनकी दृष्टि जाती रही लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amitabh Bachachan, KBC, KBC WinnerFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 17:46 IST
Source link