BCCI New President Roger Binny: बीसीसीआई की एजीएम के बाद रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह ली. बिन्नी का कार्यकाल 3 साल का होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष पद संभालने के तुरंत बाद रोजर बिन्नी ने मंगलवार को कहा खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय है और वादा किया कि वह इसकी तह तक जाएंगे. वहीं, घरेलू क्रिकेट के लिए पिचों में सुधार करना भी बिन्नी के मुख्य एजेंडा में शामिल है.
टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन होगी दूर
टीम इंडिया पिछले कुछ समय से लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने की परेशानियों से जूझ रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. बिन्नी ने सौरव गांगुली से बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हम खिलाड़ियों की चोटों को कम करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं उसमें सुधार करने का प्रयास करेंगे. खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय है और हम इस मामले की तह तक जाएंगे और देखेंगे कि चोटों को कैसे कम किया जा सकता है.’
पिछले 1 साल में 23 खिलाड़ी गए NCA
रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा, ‘बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हमारे पास बहुत अच्छे चिकित्सक और ट्रेनर हैं, लेकिन हमें इस पर गौर करना होगा कैसे खिलाड़ी कम चोटिल हों और जल्दी चोट से कैसे उबरें.’ भारत ने 2022 में सभी फॉर्मेट में कम से कम 40 खिलाड़ी खिलाए और इसका मुख्य कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को 2021-22 सीजन में ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) की मदद लेनी पड़ी.
घरेलू क्रिकेट के लिए बनाया ये प्लान
बिन्नी ने बातचीत में भारत में घरेलू क्रिकेट के लिए उपयोग की जाने वाली पिचों में सुधार करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘स्वदेश में अधिक जीवंत विकेट बनाने की जरूरत है ताकि जब हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे देश का दौरा करें तो उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.’ आपको बता दें कि वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर