Mankading Run Out, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)का आगाज कल यानी 16 अक्टूबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट से पहले मांकडिंग रन आउट का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले सभी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के कप्तानों ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ये साफ हो गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीमें मांकडिंग आउट करेंगे की नहीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांकडिंग पर हुआ कुछ ऐसा
इस मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कप्तानों से पूछा गया था कि उनके गेंदबाजों ने नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट किया तो क्या वे सहज होंगे. सवाल के साथ ये भी कहा गया कि जो कप्तान मांकडिंग के सपोर्ट में हैं, अपना हाथ खड़ा करें, लेकिन किसी भी कप्तान मे मांकडिंग के समर्थन में हाथ नहीं खड़ा किया. हालांकि इस सवाल के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वहां नहीं थे. वहीं, बाकी कप्तानों ने ये साफ कर दिया हा कि वह मांकडिंग के समर्थन में नहीं हैं.
आरोन फिंच ने मांकडिंग पर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच को मांकडिंग पसंद नहीं है, जिसमें गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है. भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर प्रचलित मांकड़िंग पर लगातार चर्चा हो रही है. इंग्लैंड में पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी अंदाज में आउट किया था. भारत ने ये वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शुक्रवार को बारिश के वजह से रद्द हुए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने क्रीज छोड़ने को लेकर चेताया था.फिंच ने कहा, ‘चेतावनी मिलने के बाद अगर नहीं माने तो यह सही है. वैसे मुझे यह पसंद नहीं है.’
जोस बटलर ने रखी अपनी राय
रन आउट के इस तरीके को अभी तक अनुचित तरीके में रखा गया है लेकिन अक्टूबर से लागू हुए आईसीसी खेल के नियमों में इसे रन आउट की श्रेणी में कर दिया जाएगा. भले ही एमसीसी ने मांकडिंग को रन आउट के रूप में मान्यता दी है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने भी कहा कि वह इस तरीके से आउट किए जाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई भी इसे देखना नहीं चाहते क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाए इसी पर चर्चा होने लगती है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर