शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी मंडल के युवाओं को जल्द ही पर्यटन मित्र या पर्यटन एंबेसडर बनाया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग यह कदम उठाने जा रहा है. इस योजना के तहत झांसी आने वाले पर्यटकों को ये युवा सभी पर्यटन स्थल पर घुमाएंगे और उनके इतिहास के बारे में बताएंगे. पहले चरण में पर्यटन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों. एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूल में छठी से बारहवीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा. योजना से जुड़ने वाले युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.युवा बनेंगे टूरिस्ट एंबेसडरझांसी मंडल की पर्यटन अधिकारी कीर्ति के अनुसार सरकार द्वारा युवाओं को टूरिस्ट एम्बेसडर बनाने की योजना है. योजना के तहत जिन युवाओं को एम्बेसडर बनाया जायेगा उन्हें पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बुंदेलखंड के पर्यटन तथा ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही पर्यटकों से बात करना और हॉस्पिटैलिटी के गुण भी सिखाए जाएंगे. प्रशिक्षण के बाद यह युवा पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थल घुमाएंगे. एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों के लिए यह एक रोजगार का अवसर भी होगा.युवाओं के लिए सुनहरा अवसरकीर्ति ने बताया की इस योजना से युवाओं को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तथा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों को इससे जोड़ने के लिए बात चल रही है. इसके साथ ही स्कूलों से भी संपर्क किया जा रहा है और जो छात्र इस अभियान से जुड़ने के लिए इच्छुक हैं. उनसे फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवक सीधे पर्यटन विभाग के ऑफिस आ कर भी फॉर्म भर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 20:27 IST
Source link