रिपोर्ट- विशाल झागाजियाबाद: समाज में कुछ लोग बेटे की चाहत में लड़की को अनदेखा करते हैं जो, कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा देता है. सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से इसे रोकने के लिए लाखों प्रयास किए जाते हैं. बावजूद इसके कन्या भ्रूण हत्या का अभिशाप जारी रहता है. लेकिन आज हम आपको बेटियों के जन्म से जुड़ी एक सकारात्मक खबर (Positive News) के बारे में बता रहे हैं. दरअसल नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2020-21 (National Family Health Survey 2020-21) के आंकड़ों के अनुसार जिला गाजियाबाद में बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म ले रही हैं. गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का वह दूसरा जिला है. जहां सबसे ज्यादा बिटिया जन्म ले रही हैं. हालांकि पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश का प्रयागराज है.
कन्या भ्रूण हत्या में आयी गिरावटएक अच्छी खबर यह है कि, कन्या भ्रूण हत्या में भी कमी आयी है. जिससे बालिका जन्मदर में सुधार आया है. जनपद में बेटों के मुकाबले 182 ज्यादा बेटियों का जन्म हो रहा है. जिसका मतलब है कि, 1000 बेटों पर 1,182 बेटियां जन्म ले रही हैं. 5 साल बाद नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों से बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ने की बात सामने आई है. साल 2015-16 के सर्वे में पाया गया था कि, जनपद में 1000 बेटों पर 907 बेटियां जन्म ले रही थीं. बात करें प्रयागराज (Prayagraj) की तो वहां एक हजार बेटों पर 1,191 बेटियां जन्म ले रही हैं.
अभियान का दिखा असरइस बड़े सुधार के पीछे अधिकारियों द्वारा चला रहे अभियान को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है. जिले में व्यापक स्तर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं का असर देखने को मिला है. इसके अलावा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में गाजियाबाद के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाता है. इस अभियान के कारण समाज के उस पुराने सोच को एक नई दिशा मिली है. अब बेटियां हर क्षेत्र में अपने सपनों की उड़ान भर रही है. इस संदेश को गाजियाबाद की जनता तक पहुंचाया गया है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा ने News 18 Local को बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में पूर्व के दशकों में बाल लिंगानुपात कम रहा है.
इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से कई योजनाएं लोगों के जागरूकता के लिए चलाई गईं. जिससे की फैमिली सर्वे में यह बड़ा असर देखने को मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Baby Care, Ghaziabad News, Girl Child Record, National Family Health Survey, Uttar pradesh news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 15:33 IST
Source link