इनपुट- भाषा
लखनऊ/वाराणसी. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए ‘वीआईपी प्रोटोकॉल’ के दौरान फंसी एक एम्बुलेंस को न सिर्फ रास्ता देने का निर्देश दिया बल्कि वाराणसी कमिश्नरेट (आयुक्तालय) पुलिस की ओर से एम्बुलेंस को स्कॉर्ट करते हुए तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार शाम को पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रसव के बाद काफी गंभीर स्थिति में एक महिला को उसके परिजन एम्बुलेंस से अपराह्न करीब तीन बजे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला उधर से गुजर रहा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन से सारनाथ के लिए निकला ही था कि एक एम्बुलेंस आती दिखी. एम्बुलेंस में अंजलि सिंह नाम की एक महिला काफी गंभीर हालत में थी. उन्हें प्रसव के बाद रक्तस्राव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी. ऐसे समय में तुरंत इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी.
महिला के पति ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने एम्बुलेंस के लिए तुरंत रास्ता खाली कराया. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से स्कॉर्ट किया गया और अति शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया गया. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी महिला के पति अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Emergency ambulanceFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 22:44 IST
Source link