Varanasi: बीएचयू में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, 13-14 अक्टूबर को आकर डॉक्टरों से लें मुफ्त परामर्श

admin

Varanasi: बीएचयू में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, 13-14 अक्टूबर को आकर डॉक्टरों से लें मुफ्त परामर्श



हाइलाइट्स13 और 14 अक्टूबर को आईएमएस बीएचयू के नवीन संकुल कक्ष में यह मेला लगाया जाएगा. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकर चिकित्सकों से बीमारी को लेकर परामर्श ले सकेंगे मरीज. इस स्वास्थ्य मेले में एक्सपर्ट डॉक्टरों के परामर्श के लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा. ब्लड प्रेशर, शुगर जैसे नार्मल जांच भी फ्री होंगे. साथ ही विभाग के अलग-अलग 72 स्टॉल होंगे.रिपोर्ट : अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का चिकित्सा विज्ञान संस्थान अपना 62वां वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है. अपने स्थापना दिवस से पहले संस्थान द्वारा बीएचयू में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा. खास बात यह है कि इस मेले में अनोखे तरीके से मरीजों को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए जाएंगे. जो नुस्खे कभी घर की दादी और नानी बताया करती थीं वे इस मेले में आप एक्सपर्ट डॉक्टर से जान सकेंगे. इस मेले में आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर मरीजों को तमाम बीमारियों को ठीक करने वाले घरेलू नुस्खे की जानकारी देंगे.
इसके अलावा नाड़ी परीक्षण करके भी मरीजों को परामर्श दिया जाएगा. आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों के अलावा आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के एक्सपर्ट डॉक्टर भी यहां मौजूद रहेंगे. 13 और 14 अक्टूबर को आईएमएस बीएचयू के नवीन संकुल कक्ष में यह मेला लगाया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यहां आकर लोग चिकित्सकों से अपनी बीमारी के इलाज को लेकर परामर्श ले सकेंगे.
मेले में लगेंगे 72 स्टॉल

डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में एक्सपर्ट डॉक्टरों के परामर्श के लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा. इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर जैसे नार्मल जांच भी यहां फ्री होंगे. इस स्वास्थ्य मेले के अलावा अलग-अलग विभाग के 72 स्टॉल होंगे जहां जाकर लोग अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी ले सकेंगे. इस मेले में दूसरे आयोजन भी होंगे जिसमें पूरे साल हुए शोध पर तैयार पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. बताते चलें कि कोरोना के कारण दो साल बाद यह आयोजन किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BHU, Health Facilities, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 15:54 IST



Source link