Ayodhya: गर्भगृह से सिंहद्वार तक आकार ले रहा राम मंदिर, चंपत राय ने कही यह बात…

admin

Ayodhya: गर्भगृह से सिंहद्वार तक आकार ले रहा राम मंदिर, चंपत राय ने कही यह बात...



सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ मंदिर के सिंहद्वार व मंडप भी अब आकार लेने लगे हैं. ट्रस्ट की इच्छा है कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाए और जनवरी 2024 तक रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दें. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक प्रवेश द्वार से लेकर गर्भ गृह तक मंदिर एक्लेयर में जल्द ही दिखाई देगा. वहीं, सूत्रों की मानें तो जल्द ही मंदिर के 166 स्तंभों को लगाने का क्रम शुरू किया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण कार्य चालीस प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है. एलएनटी और टाटा के इंजीनियर लगातार 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. ताकि तय लक्ष्य के मुताबिक वर्ष 2024 तक भगवान राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएं.
हर सतह की लेयरिंग पर हो रही काममीडिया से बात करते हुए चंपत राय ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. 40 प्रतिशत से अधिक मंदिर का निर्माण हो चुका है. नक्काशीदार पत्थरों की सात सतह, सात लेयर एक के ऊपर एक रखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी प्रगति है. यह पत्थरों का मंदिर है, इसमें आवश्यक है कि हर एक लेयर का लेवल ठीक से मिलाया जाए. पत्थरों के मंदिर में टुकड़ों का काम नहीं होता. इसलिए प्रवेश द्वार से लेकर गर्भ गृह तक पूरा मंदिर जब लेयर में आ जाएगा, तब लेयर बिल्कुल निश्चित हो जाएगी. लेयर में एक मिलीमीटर का भी फर्क नहीं है, इसके पूरा होते ही ऊपर का कार्य प्रगति पर आएगा. यह कार्य बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Champat rai, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 16:56 IST



Source link