हाइलाइट्सअमेठी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को धमकी भरा पत्रपत्र में सर तन से जुदा करने की धमकीमामले की जांच में जुटी पुलिसअमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्र में मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख रुपए इनाम देने का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर पर बाहर खड़ी कार के पीछे शीशे पर देर रात धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया. सिर तन स जुदा करने का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पीड़ित बीजेपी नेता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि जिला मुख्यालय गौरीगंज मंडल के मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के घर के बाहर खड़ी मारुति कार के पीछे के शीशे पर अज्ञात बदमाशों ने धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया. सुबह जब मंडल अध्यक्ष निजी कार्य के लिए घर से रवाना होने लगे तो कार के पीछे धमकी भरा पत्र देखकर हड़कंप मच गया. पत्र में लिखा है कि मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही पत्र में लिखा गया है कि इसने मुसलमानों का जीना हराम कर रखा है.
पुलिस को दी सूचनाबीजेपी नेता और मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने पूरे मामले की सूचना गौरीगंज कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं बीजेपी नेता और मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी का कहना है कि हम लोग घर के सभी कार्य निपटाने के बाद देर रात सो गए थे. सुबह इस पत्र की जानकारी हुई, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी है. प्रशासन ने हमें कार्रवाई का भरोसा दिलवाया है.
घर पर तैनात किए गए पुलिसकर्मीपूरे मामले पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने बताया कि रविवार करीब 11 बजे हम लोग सपरिवार खाना पीना खाकर सो गए थे. हमारे घर के बाहर गाड़ी खड़ी थी. सुबह उठे तो देखा कि गाड़ी के पीछे वाले मिरर पर सिर तन से जुदा करने का धमकी भरा एक कागज चिपका हुआ है. सुबह देखने के बाद मैंने संबंधित अधिकारियों को फोन किया. उसके बाद अधिकारी हमारे घर पर आए. मैंने उनको, अपनी पूरी बात बताई और प्रार्थना पत्र भी दिया है. जिसके बाद गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस के दो सिपाही की हमारे घर के दरवाजे पर ड्यूटी लगा दी है. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Amethi Police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 07:54 IST
Source link