पटनालखनऊ. समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया जा रहा है. वहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. मंगलवार शाम 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर आज पूरा प्रदेश शोकाकुल है. इस अवसर पर प्रदेश शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोक संतप्त परिवार और उनके समर्थकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मुलायम सिंह यादव ने देश और प्रदेश की राजनिति में लंबे समय तक निर्वाहन किया. तीन बार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और देश की सांसद में प्रतिनिधित्व किया.मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. नेताजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा-मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने मैं खुद सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा.
मंगलवार को अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नेताजी के अंतिम दर्शन होंगे. उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सेंट्रल कोठी पर रखा जाएगा. होली महोत्सव मंच पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा. इस बीच सपा समर्थकों और नेताओं का हुजूम सैफई के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मुलायम को विधायक बनाने के लिए सैफई के लोगों ने छोड़ दिया था एक वक्त का खाना
केसरी नाथ त्रिपाठी ने जताया शोक
सपा के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने शोक जताया. उन्होंने कहा मैंने अपना एक मित्र खो दिया. मुलायम सिंह यादव के साथ अपने तमाम संस्मरणों को उन्होंने साझा किया. त्रिपाठी ने कहा मुलायम सिंह यादव की स्वीकार्यता सभी दलों में थी. मुलायम सिंह यादव लोगों को एकजुट करने की अद्भुत क्षमता रखते थे. वे राजनीति में कड़े निर्णय भी ले लेते थे. मुलायम सिंह यादव सैद्धांतिक और विचारधारा के तौर पर बीजेपी के धुर विरोधी थे, लेकिन उसके बावजूद उनके मित्र सभी राजनीति दलों में थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cm yogi news today, Mulayam singh yadav news, Uttar pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 14:44 IST
Source link