लाइव मैच में अंपायर से जा भिड़े मोहम्मद सिराज, इस हरकत के लिए लग सकता है जुर्माना; Video| Hindi News

admin

Share



IND vs SA, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक ऐसा विवाद देखने को मिला, जिसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीच मैदान पर अंपायर से जा भिड़े. मोहम्मद सिराज की इस हरकत के लिए उन पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर वीरेंद्र शर्मा से बेहद खफा दिखे.
LIVE मैच में अंपायर से जा भिड़े मोहम्मद सिराज
हुआ यूं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में माहौल बेहद गर्म हो गया. साउथ अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर डालने के लिए मोहम्मद सिराज आए. मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
अंपायर वीरेंद्र शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प #mohammedsiraj #virendrasharma #umpire #INDvsSA #IndvsSAodi pic.twitter.com/k3kU0IyuAm
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) October 9, 2022
सिराज ने जोरदार थ्रो मारा
इसके बाद संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज को वापस गेंद पास की तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकले डेविड मिलर को रन आउट करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज ने जोरदार थ्रो मारा. मोहम्मद सिराज का वह थ्रो स्टंप्स को मिस करता हुआ बाउंड्री के बाहर चला गया.
मोहम्मद सिराज बेहद नाराज हो गए
मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को बाय का चौका दे दिया. इस बात से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बेहद नाराज हो गए और बीच मैदान पर अंपायर से जा भिड़े. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बीच में आए और मामले को शांत करवाया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 




Source link