अंश कुमार माथुर/बरेली. बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) द्वारा विकसित की जा रही रामगंगा नगर आवासीय योजना की खूबियां राजधानी लखनऊ तक चर्चा में है. इस योजना में गेट बंद सेक्टरों को विकसित किया गया है. जिसमें भूमिगत बिजली पानी की व्यवस्था की गई है. जो इसे पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर प्रोजेक्ट की श्रेणी में ग्राहकों की पहली पसंद बना रही है. जिसके चलते रामगंगा नगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में आवासीय भूखंडों को लाॅटरी ड्रा के द्वारा आवंटन किया जा रहा है.
बीडीए को इससे करीब 145 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. बता दें बरेली विकास प्राधिकरण की इस रामगंगा नगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में व्यवसायिक और आवासीय भूखंडों का आवंटन बीडीए कार्यालय में हो रहा है. जिसमें गंगा, नर्मदा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, साबरमती, आदि सेक्टरों में अलग-अलग आकार के भूखंडों का पंजीकरण 30 अगस्त तक खोला गया था. जिसमें लोगों ने रुचि दिखाते हुए 306 पंजीकरण कराएं. विभिन्न सेक्टरों में स्थित भूखंडों का आवंटन गुरुवार को हुआ. इसमें तमाम आवेदन कर्ता पहुंचे. बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के अनुसार बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवास योजना में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. समय से आवंटियों को भूखंडों की रजिस्ट्री कराकर कब्जा दे दिया जाएगा.
भूमि हो चुकी है आवंटितअब तक आवासीय योजना में सीमा सुरक्षा बल, भारतीय जीवन बीमा निगम, राजश्री टंडन विश्वविद्यालय को भूमि आवंटित की जा चुकी है. आयकर विभाग, भारतीय जीवन बीमा निगम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अर्बन को-आपरेटिव बैंक आदि को भूखंड आवंटित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इससे ही बीडीए को आमदनी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 08:33 IST
Source link