हाइलाइट्सबागेश्वर धाम में लड़कियों के दर्शन के समय समेत कई बिंदुओं पर जांच करेगी पुलिसपंडित धीरेंद्र शास्त्री ‘दिव्य दरबार’ लगाने से रहते हैं चर्चा में, लाखों हैं फॉलोवर झांसी. झांसी जिले के मऊरानीपुर के सपरार बांध के पानी में शनिवार देर शाम मिले 3 लड़कियों के शव की शिनाख्त हो गई है. यह लड़कियां मऊरानीपुर कस्बे की ही निवासी हैं और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन करने गईं थीं. वहां से लौटने के बाद इनके शव बांध के पानी में उतराते मिले तो हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि हम इस बात की जांच करेंगे कि यह बागेश्वर धाम में दर्शन करने के दौरान क्या हुआ है. इधर मृतक तीनों लड़कियों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में हैं.
मृतक लड़कियों की पहचान उसके भाई आशीष पुरवार द्वारा की गई. जिनके शव मिले हैं उन लड़कियों में 30 वर्षीय रितु पुरवार, 28 वर्षीय रीनू पुरवार कटरा मोहल्ला कस्बा मऊरानीपुर झांसी व 26 वर्षीय रिंकी आर्य मोहल्ला अल्याई कस्बा मऊरानीपुर के रूप में हुई है. रिंकी आर्य रितु और रिंकी की सहेली थी और उनके कहने पर ही पहली बार बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए घर से निकली थी. मृतक लड़कियों के परिजनों ने बताया कि यह लड़कियां 7 अक्टूबर 2022 को बागेश्वर धाम जाने के लिए कहकर समय करीब 3-4 बजे दिन में निकली थीं.
परिजनों ने बताया कि रीनू पुरवार व रीतू पुरवार पूर्व में भी कई बार बागेश्वर धाम गई थीं. रिंकी आर्य पहली बार इनके साथ गई है, जो उनकी सहेली थी. पुलिस के द्वारा मृतक शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बागेश्वर धाम में लड़कियों के दर्शन के समय समेत कई बिंदुओं पर जांच करेगी पुलिस
झांसी के सपरार बांध में एक साथ तीन लड़कियों के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि तीनों लड़कियों ने एकसाथ आखिरकार खुदकुशी कैसे कर ली. यह आत्महत्या ही है या कुछ और है. इसको लेकर झांसी के एसएसपी राजेश एस ने कहा है कि तीनों लड़कियां बागेश्वर धाम में दर्शन जाने के लिए कहकर 7 अक्टूबर को घर से निकली थीं. यह वहां कैसे गईं और बागेश्वर धाम में दर्शन करने या वहां पर क्या हुआ इसको लेकर जांच पड़ताल की जाएगी.
कौन हैं बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाने को लेकर बहुत चर्चित हो रहे हैं. उनके विवादित बयान भी उन्हें चर्चाओं में बनाए रखते हैं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दादाजी की तरह छतरपुर के एक गांव गड़ा में बालाजी हनुमान मंदिर के पास ‘दरबार’ लगाने लगे. वे सोशल मीडिया के माध्यम से काफी लोकप्रिय हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हजारों की भीड़ जुटती है. वह लोगों की समस्या को बिना बताए पहले ही पर्चे पर लिख देने का दावा करते हैं. भारत के साथ विदेशों में भी वह दरबार और रामकथा का आयोजन कर चुके हैं.
भूत प्रेत भगाने का भी करते हैं दावाकई बार वह दरबार के दौरान महिलाओं को डांटते और कड़ी बात भी बोल देते हैं, जिसको लेकर वह चर्चाओं में रहते हैं. भूत प्रेत बाधाओं को दूर करने का भी उनकी तरफ से दावा किया जाता है, जिसकारण जो लोग अपने परिजनों पर भूत प्रेत की छाया होने का शक करते हैं वह भी वहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chhatarpur news, Jhansi news, Mp news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 17:56 IST
Source link