MEERUT: आपकी लापरवाही से ट्रैफिक विभाग हो रहा मालामाल, 1 महीने में की 70 लाख रुपये की कमाई

admin

MEERUT: आपकी लापरवाही से ट्रैफिक विभाग हो रहा मालामाल, 1 महीने में की 70 लाख रुपये की कमाई



विशाल भटनागर/मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात आईटीएमएस सिस्टम 8 चौराहों पर लागू कर दिया गया था. ताकि सभी लोग नियमों का पालन करें. एक माह से ज्यादा का समय भी हो चुका है. लेकिन अभी भी देखा जा रहा है कि, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की संख्या हजारों में जोकि बिना डरे नियमों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के घर नोटिस भेजते हुए चालान राशि को जमा करने के लिए कहा जा रहा है.
यही कारण है कि, पिछले एक माह के अंदर करीब 70 लाख रुपए के चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जा चुके हैं. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने News18local से बातचीत करते हुए कहा कि, विभिन्न चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाया जा रहा है. वाहन चालक नियमों का पालन तो कर रहे हैं. लेकिन जल्दबाजी के कारण कहीं ना कहीं वह जेबरा क्रॉसिंग पर ही खड़े हो जाते हैं. जबकि जेब्रा क्रॉसिंग अर्थात सफेद पट्टी से पीछे खड़े होने का नियम है.
एक माह में 70 लाख का चालानआईटीएमएस सिस्टम लागू होने के बाद एक माह के भीतर ट्रैफिक विभाग द्वारा 11,000 से ज्यादा वाहनों के तालान जनरेट कर उनको भेज दिए गए हैं. जिन्होंने प्रमुख चौराहों पर सिग्नल नियमों को तोड़ा है. इनमें रेड लाइट के 4850, रॉन्ग साइड 70, तीन सवारी के 1000, बिना हेलमेट के 1600 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान भेजे जा चुके हैं. जबकि जेबरा क्रॉसिंग के 3000 सबसे अधिक चालान है. यह तो वह चालान है. जो जनरेट करके भेजे जा चुके हैं. वहीं हजारों की संख्या में ऐसे भी वाहन चालक कैमरे में कैद हुए हैं. जिनके चालान जनरेट किए जा रहे हैं.
इन नियमों का रखें विशेष ध्यानसभी चौराहों पर देखा जा रहा है कि, चाहे चार पहिया हो या दो पहिया वाहन चालक सभी जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर ही खड़े होकर नियमों का पालन करते हैं. जबकि ट्रैफिक नियम यह है कि, ज़ेबरा क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर खड़े होना पडता है. इतना ही नहीं रॉन्ग साइड, ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना पहनने पर वाहन चलाने पर चालान हो जाएगा.
इस तरह रखी जा रही है नजरआईटीएमएस सिस्टम के तहत मुख्य चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम के तहत सीसीटीवी लगाए गए हैं. ऐसे में वाहन चालक नियमों को तोड़ते हुए जो आगे बढ़ते हैं. उनके सीसीटीवी के आधार पर ही चालान होते हैं. यही कारण है बड़ी संख्या में वाहन चालकों के चालान हो रहे हैं. जो यह सोचते हैं कि, उनका ट्रैफिक पुलिस कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी.
बताते चलें कि रेड लाइन क्रॉसिंग का ₹500, रॉन्ग साइड का ₹2000, तीन सवारी का ₹1000 वहीं बिना हेलमेट वाहन चलाने का ₹1000 चालान है. वहीं बार-बार नियम तोड़ने वाले इस व्यक्ति का लाइसेंस भी ज्यादा हो सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 13:04 IST



Source link