हाइलाइट्सएक साथ दो कोर्स छात्र तभी कर सकते हैं, जब समय न टकराए. इस पर एएमयू मंथन करने में जुटा. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में बीए, बीएससी और बीकॉम को 4 साल का करने का निर्णय हुआ.रिपोर्ट : वसीम अहमद
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़नेवाले स्टूडेंट्स अब एक साथ कर 2 डिग्रियां प्राप्त कर सकेंगे. नई शिक्षा नीति के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी और बीकॉम अब तीन की जगह 4 साल का होगा. इतना ही नहीं सत्र 2022-23 से सत्र में ही यह नई व्यवस्था लागू होगी. इसके साथ ही एएमयू विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ भी कलैबरेशन करेगी. इस पर भी मुहर लग चुकी है.
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, रजिस्ट्रार, सहकुलपति और सभी विभागों के चेयरमैन शामिल हुए. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. उसके बाद कई बिंदुओं को शामिल किया गया, जिसमें बीए, बीएससी व बीकॉम को 4 साल का करने का निर्णय हुआ. साथ ही एक साथ दो डिग्री कोर्स कराने पर भी मुहर लग गई.
कोर्स प्लानिंग में जुटा यूनिवर्सिटी प्रशासन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा व्यवस्था लागू करने पर मुहर तो लग गई है, लेकिन कोर्स चलेंगे कैसे इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल एक साथ दो कोर्स छात्र तभी कर सकते हैं, जब उनका समय आपस में न टकराए. इस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मंथन करने में जुटा हुआ है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ओर से विभागीय स्तर पर भी अब विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ कलैबरेशन किया जा सकता है, जिससे दोनों देश की यूनिवर्सिटी छात्रों को एक-दूसरे के यहां पढ़ने के लिए भेज सकती है.
स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य पर फोकस
NEWS18 LOCAL से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एक साथ दो स्नातक कोर्स पर मुहर लग चुकी है. साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ भी कलैबरेशन किया जाएगा. हमारी कोशिश है कि छात्रों को कम समय पर बेहतर तरीके से तैयार किया जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, AMU, UP newsFIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 21:04 IST
Source link