Yuzvendra Chahal poor form may create problem for team india in T20 World Cup 2022 | Team India: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगा ये खिलाड़ी! खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई टेंशन

admin

Share



Team India For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है. 
टीम की कमजोरी साबित हो सकता है ये खिलाड़ी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल किया गया है. चहल (Yuzvendra Chahal) इस पिछले साल इस टूर्नामेंट में खराब खेल के चलते टीम का हिस्सा नहीं बने थे, इस बार भी टूर्नामेंट से पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.  युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  एशिया कप 2022 से ही काफी महंगे साबित हो रहे हैं, ऐसे में उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है. 
प्लेइंग 11 से भी किए गए थे बाहर 
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. चहल (Yuzvendra Chahal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग 11 से बाहर किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 3 मैचों में 9.12 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 2 विकेट ही वह अपने नाम कर सके.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  – 6 नवंबर (मेलबर्न) 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link