T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप से ट्राई सीरीज खेली जा रही है. तीनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है. लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इससे फैंस में मायूसी छा गई है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण वह टी20 ट्राई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. यह ऑलराउंडर अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया और एक्स-रे से पता चला कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो रखा है.
ठीक होने में लग सकता है 2 हफ्ते का समय
टीम के फिजियो थियो कपाकौलकिस ने पुष्टि की कि डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को चोट से उबरने दो सप्ताह का समय लग सकता है. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मिशेल की टी20 वर्ल्ड कप में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा. टीम को 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया ये बयान
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा, ‘यह दुखद है कि डेरिल मिचेल चोटिल (Daryl Mitchell) हो गया है. वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हमें त्रिकोणीय सीरीज में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है.’
न्यूजीलैंड के खेले तीनों ही फॉर्मेट
डेरिल मिचेल आतिशी बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 941 रन और 9 वनडे मैचों में 321 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में वह बहुत ही खतरनाक नजर आते हैं. उन्होंने 33 टी20 मैचों में 623 रन बनाए हैं.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर