Sanju Samson heart broken due close defeat against South Africa odi only 2 more shots were taken |Sanju Samson: South Africa के खिलाफ करीबी हार से टूटा संजू सैमसन का दिल, कहा-बस 2 शॉट और लग जाते तो…

admin

Share



Sanju Samson Half Century Against South Africa: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में तूफानी पारी खेली. लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए. आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 30 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए. शानदार पारी खेलने के बाद भी मैच ना जीत पानी की कसक संजू सैमसन (Sanju Samson) को है. मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 
Sanju Samson ने दिया ये बयान 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगता है, विशेषकर भारत की तरफ से खेलते हुए. हम मैच जीतने के लिए खेल रहे थे. मैं केवल दो बड़े शॉट से चूक गया. हमें केवल एक छक्के और एक चौके की जरूरत थी. मैं अगले मैच में इसकी भरपाई करने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं.’
लगा सकता हूं चार छक्के 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे बोलते हुए कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन तबरेज शम्सी थोड़ा महंगा साबित हो रहा था और हमें लगा कि हम उसको निशाना बना सकते हैं. मुझे पता था कि उसका एक ओवर बचा हुआ है और अगर हमें 24 रन की जरूरत होती तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं चार छक्के लगा सकता हूं. हम आखिर तक जीतने का प्रयास करना चाहते थे. यही हमारी रणनीति थी.’
बल्लेबाजी करना नहीं था आसान 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, ‘आपने दक्षिण अफ्रीकी पारी में देखा होगा कि नई गेंद से रन बनाना आसान नहीं था. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिक क्लासेन (नाबाद 74) ने 15 ओवर के बाद वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. तब गेंद मूव नहीं कर रही थी और 15 से 20 ओवर के बाद बल्लेबाजी करना आसान था.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने 80 से अधिक रन बनाए लेकिन मैंने भी गलतियां की. यह हम सभी के लिए सबक है और अगले मैच में हम इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे.’
अफ्रीका के खिलाफ खेली आतिशी पारी 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 86 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा. सैमसन के अलावा श्रेयस अय्यर ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 33 रन का योगदान दिया, लेकिन भारत 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहा. भारत ने आठ विकेट पर 240 रन बनाए.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link