India vs South Africa 3rd T20: टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में मंगलवार को 49 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि गेंदबाजी में अब भी सुधार की काफी गुंजाइश है और उन्हें विभिन्न विकल्पों पर गौर करना होगा. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और जमकर रन लुटाए, वहीं कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सका.
अफ्रीका की ये जोड़ी टीम इंडिया पर पड़ी भारी
रिली रोसो ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डि कॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने इसके जवाब में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए.
हार के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि परिणाम कुछ भी हो लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. भले ही हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करें, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं. चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं. हम दो बेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए जवाब खोजने की जरूरत है.’
टीम के खिलाड़ियों को दी अहम सलाह
रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को क्या हासिल करना है इसे लेकर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है. उन्होंने कहा ‘खिलाड़ियों को इस मामले में बहुत अधिक स्पष्टता की आवश्यकता है कि वे क्या हासिल करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि ऐसा हो. हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं.’
अफ्रीकी कप्तान जीत से काफी खुश
सीरीज के पहले दो मैच गंवाने वाले अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने स्वीकार किया कि इस तरह की जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘इस तरह जीतना हमारे आत्मविश्वास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस मुकाबले के काफी सकारात्मक पक्ष रहे. अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो पहले मैच में हमारी बल्लेबाजी ने कुछ खास नहीं किया. हम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा पाए. दूसरे मैच में हमारे पास ऐसी योजनाएं थीं जिन पर हमने अमल नहीं किया. आज हम योजनाओं और हम क्या करने की कोशिश कर रहे थे उसे लेकर बहुत स्पष्ट थे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर