मुजफ्फरनगर. एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बुधवार को मुजफ्फरनगर में एसपी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में AIMIM अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. ओवैसी ने कहा कि, जिस समाज के पास उसके नेता हैं, उन्हीं की समस्याओं को हल किया जाता है. ओवैसी ने कहा कि, सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर में फसाद हुआ था. मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि अपनी वोट से अपनी आवाज को मजबूत करना होगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि सपा की सरकार में 70 के करीब मुसलमान जीतकर आये थे तो मुज़फ्फरनगर दंगा कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि जितने मुसलमान एमएलए जीतकर आए थे, उनकी जुबान पर ताला लगा दिया गया था. ओवैसी ने कहा कि बंटवारे के बाद मुजफ्फरनगर में सबसे बड़ा कांड हुआ था. ओवैसी ने कहा कि कब तक लोग सपा, बसपा, कांग्रेस और RLD के लिए दरी बिछाते रहेंगे. AIMIM सुप्रीमो ने कहा कि 19 फीसद मुसलमान मोहताज है. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का एक ही मकसद है, गरीब मुसलमान की सियासी आवाज होनी चाहिए. ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर के मुसलमान ने कभी बीजेपी का साथ नहीं दिया. AIMIM के चीफ ने कहा कि मेरठ का फसाद हुआ, हाशिमपुरा मलियाना का फसाद हुआ था तो कहा गया भूल जाओ. अब कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर का फसाद भूल जाओ. इन नाइंसाफियों को भूल जाएंगे तो दोबारा नाइंसाफी होगी.
ओवैसी ने कहा कि CAA और NRC के विरोध में प्रोटेस्ट के लिए जनता को सलाम करता हूं. हम नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मजलिस के 2 सांसद संसद की दरो-दीवार को हिला देते हैं. ओवैसी ने कहा कि भारत की सियासत की हकीकत जिसकी लाठी उसकी भैंस है. ओवैसी ने कहा कि जाटों ने बीजेपी को वोट दिया. जाट ने अजीत सिंह को हरा दिया. अब यूपी के मुसलमान उस सियासी रिवायत को छोड़ेंगे. आपके ख्वाब आप पूरा करेंगे. हम चाह रहे हैं योगी की सरकार दोबारा न बने. शब्दों के तीर चलाते हुए उन्होंने सपा को शैतान का एजेंट करार दे दिया.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी 2014, 2017 और 2019 में कैसे जीती. इस बार आप गलती न करें. उन्होंने कहा कि कौन से सेक्युलरिज्म की बात करते हो. पाकिस्तान इंडिया के मैच का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि बदकिस्मती से भारत हार गया, इल्जाम लगा शमी पर. 11 की टीम थी लेकिन शमी पर जिम्मेदारी डाल दी गई. शमी पर इल्जाम लगा तो पड़ोसी मुल्क का मंत्री पागल हो गया. हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए, नहीं तो इन पागलों को झेलना पड़ता. उन्होंने कहा कि चीन ने 20 लाख मुसलमानों को कैद कर रखा है.
मोदी सरकार एनपीआर लागू करेगीओवैसी ने कहा कि त्रिपुरा में 5 दिन में 15 मस्जिद को नुकसान पंहुचाया गया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री से कहते हैं कि इसको रोकें. प्रधानमंत्री जी कम से कम ट्वीट तो कर दो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में विकास नहीं हुआ. बाबा बहुत लंबी लंबी छोड़ते हैं. मुज़फ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर फसाद के 70 मुकदमे वापस ले लिए गए. सैनी को बरी कर दिया गया. नाइंसाफियों से आजाद सियासत के लिए आपके पास आया हूं. उन्होंने एक मीडिया का रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार एनपीआर लागू करेगी. एनपीआर लागू होगा तो खुदा की कसम हम शांत नहीं बैठेंगे. अपनी आवाज को मजबूत करिए.
ओवैसी ने कहा कि, दाढ़ी कटाकर सपा में कुछ लोग चले गए हैं. दलबदल की सियासत से काम नहीं चलेगा. ओवैसी ने कहा कि, ‘जितना हम मोदी के बारे में बोलते हैं शायद ही कोई बोलता हो. मुलायम सिंह मोदी से गले लगते हैं. पेट्रोल की कीमतें जनता का खून चूस रही हैं. मोदी जी क्या आपको गरीबों से मोहब्बत नहीं है.’ सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए ओवैसी ने कहा कि कलीम पर क्यों नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि जनता के बगैर नेता ठेंगा रहता है.
Source link