IND vs SA odi series mukhesh kumar and rajat patidar included in team india | IND vs SA: टीम इंडिया में अचानक शामिल किए गए ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने पहली बार दिया मौका

admin

Share



India vs South Africa Odi Series: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सिंतबर से हो चुकी है. भारतीय सेलेक्टर्स ने इसी बीच वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. 
पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका 
बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया. मुकेश और पाटीदार जहां टीम के नए चेहरे होंगे, टीम की अगुआई फिर शिखर धवन करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे.
इस वजह से टीम में मिली जगह 
बंगाल के लिए लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. पहले वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे और फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी की. 28 साल के इस तेज गेंदाबज ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट झटके और इस साल रणजी ट्राफी में बंगाल के लिए 20 विकेट चटकाए थे. राजकोट में खेली जा रही ईरानी ट्राफी में शेष भारत के लिए शनिवार को उन्होंने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी जिससे सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 100 रन के अंदर सिमट गयी थी.
विराट कोहली के दोस्त की भी हुई एंट्री 
स्टाइलिश हिटर पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्राफी फाइनल और पिछले तीन महीनों में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़े. इंदौर के 29 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के बूते उन्हें भारत ए टीम में जगह मिली और पाटीदार ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय तीन मैचों में दो शतक जड़े. 
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link