नई दिल्ली. UPSSSC Gram Panchayat Sachiv Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, यूपी में ग्राम पंचायत सचिव के खाली पड़े लगभग 3 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए नोटिफिकेशन इसी महीने जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन कर अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि राज्य की 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव के लगभग 8100 पद खाली हैं. इसमें से 3000 पद काफी लंबे समय से खाली हैं. ऐसे में पंचायतीराज विभाग की ओर से पन्द्रह-पन्द्रह सौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
माना जा रहा है कि यदि प्रदेश में फिलहाल तीन हजार पदों पर भर्ती हो जाती है तो ये पंचायत सचिव 3 से 4 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. जिससे स्थानीय स्तर पर आसानी से काम हो सकेंगे. फिलहाल एक पंचायत सचिव पर 8 से 10 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan BSTC Admit Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड होने वाला है जारी, पढ़ें अपडेटGATE 2023 Registration: गेट रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ी तारीख, बिना लेट फीस के 4 अक्टूबर तक भरें फॉर्मब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Exam news, Job news, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 13:07 IST
Source link