Shahid Afridi says Pakistan cricket team has no finisher like hardik pandya T20 World Cup 2022 | Hardik Pandya: पाकिस्तान का दिग्गज भी हुआ हार्दिक पंड्या का फैन, अपनी ही टीम को बता दिया ‘कमजोर’

admin

Share



Shahid Afridi on Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के फैन यूं तो दुनियाभर में हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व कप्तान भी शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान के लिए 500 से ज्यादा मैच खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनकी मौजूदा टीम में हार्दिक पांड्या जैसे फिनिशर की कमी है. हार्दिक पिछले कुछ वक्त से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रदर्शन पर चिंता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2022 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल मैच में टॉस जीतने के बावजूद श्रीलंका से मुकाबला हार गया. पाकिस्तानी टीम फिलहाल अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. चार मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है. शाहिद अफरीदी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के मिजडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.
‘हमारे पास नहीं हैं पांड्या’
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा, ‘इस तरह का फिनिशर (हार्दिक पांड्या) हमारे पास नहीं है. हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल इस काम को कर पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नवाज भी उतने काबिल नहीं हैं और ना ही शादाब खान. इन चार खिलाड़ियों में कम से कम दो के प्रदर्शन में निरंतरता होनी चाहिए. शादाब जिस दिन गेंद से अच्छा खेल दिखाते हैं, टीम भी जीत जाती है.’
 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में उन्होंने नाबाद 71 रन बनाए. दूसरे टी20 में उनके बल्ले से महज 9 रन निकले लेकिन तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 25 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में भी 2-1 से हरा दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link