इस बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने भारत आए क्रिस गेल, अब चौकों-छक्कों से मचाएंगे गदर| Hindi News

admin

Share



Chris Gayle: अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स को यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के आने से बड़ा बल मिला है. गेल कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों पर हावी रहने वाले दो विस्फोटक बल्लेबाज, गेल और वीरेंद्र सहवाग गुजरात की टीम के लिए पारी की शुरूआत करेंगे. 
इस बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने भारत आए क्रिस गेल
फैंस के पास इन दो दिग्गजों को गेंदबाजों की धुनाई करते हुए देखने का शानदार मौका होगा. दुनिया के सबसे महान टी20 बल्लेबाजों में से एक गेल के नाम सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के इस तेजतर्रार खिलाड़ी ने 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं.
प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे
भारत में पहली बार आयोजित हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों की उपस्थिति में शानदार क्रिकेटिंग एक्शन के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखा है. सहवाग की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स फिलहाल चार मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. हालांकि, उसके पास इरफान पठान की एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स को हराकर नंबर-1 स्थान हासिल करने का मौका होगा.



Source link