UPSC ने पूछा- मुकुल गोयल को DGP पद से क्यों हटाया? योगी सरकार ने दिया ये जवाब

admin

जीरो टॉलरेंस: पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई, एचओडी समेत 5 कर्मचारी निलंबित



हाइलाइट्सयूपीएससी ने सरकार द्वारा नए DGP के लिए भेजे गए प्रस्ताव को लौटाया UPSC ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि मुकुल गोयल को क्यों हटाया गया? सरकार की तरफ से जवाब में कहा गया है कि उनपर कई आरोप रिपोर्ट: संकेत मिश्रा
लखनऊ. संघ लोकसेवा आयोग ने प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा भेजे गए नामों के प्रस्ताव को लौटा दिया है. साथ ही पूछा है कि मुकुल गोयल को डीजीपी पद से क्यों हटाया गया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को इसका जवाब भी भेज दिया है. जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया है कि लापरवाही, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की वजह से मुकुल गोयल को हटाया गया. साथ ही कहा गया है कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है, ऐसे में सिर्फ वरिष्ठता ही चयन का आधार नहीं हो सकता, क्षमता भी जरुरी है.
सरकार की तरफ से जो जवाब भेजा गया है उसमें कहा गया है कि मुजफ्फरनगर दंगों के समय मुकुल गोयल एडीजी लॉ एंड आर्डर थे. उन्हें लापरवाही और अकर्मण्यता की वजह से हटाया गया था. इसके अलावा सहारनपुर के एसपी रहते हुए भी मुकुल गोयल सस्पेंड हुए थे.  साथ ही पुलिस भर्ती घोटाले में भी उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. डीजीपी रहते हुए भी उनपर अकर्मण्यता के आरोप थे. 11 मई को सरकार ने मुकुल गोयल को डीजीपी के पद से हटा दिया था.
नया प्रस्ताव भेजेगी सरकारगौरतलब है कि योगी सरकार की तरफ से प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को नामों की लिस्ट भेजी गई थी. जिसमें वरिष्ठता के आधार पर मुकुल गोयल का नाम भी शमिल था. इसी पर यूपीएससी की तरफ से सरकार से जवाब मांगा गया था. साथ ही प्रस्ताव को वापस लौटा दिया था. अब कहा जा रहा है कि सरकार अब आयोग से मांगी गई अतिरिक्त सूचनाओं के साथ नया प्रस्ताव भेजेगी. इस कवायद से स्थाई डीजीपी की नियुक्ति में और देरी होने की संभावना है.  वर्ष 1988 बैच के आईपीएस डॉ. डीएस चौहान फिलहाल प्रदेश के डीजीपी का प्रभार संभाल रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 14:13 IST



Source link