अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ इटावा में FIR दर्ज, जानें क्या है मामला?

admin

अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ इटावा में FIR दर्ज, जानें क्या है मामला?



इटावा. भगवान चित्रगुप्त के करेक्टर को मजाकिया ढंग से पेश करने पर अभिनेता अजय देवगन समेत कइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. अजय देवगन की फिल्म थैंकगॉड में भगवान चित्रगुप्त के करेक्टर को कथित तौर पर मजकिया ढंग से पेश करने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिफरी हुई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के इटावा में सिविल लाइन पुलिस थाने में केस दर्ज कराई गई है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इटावा इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है. नरेंद्र रायजादा की शिकायत पर एक्टर अजय देवगन समेत कइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रायजादा बताते हैं कि फिल्म थैंकगॉड में भगवान चित्रगुप्त को विदूषक के रूप में चित्रित करने, अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कायस्थ महासभा ने मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता आनंद पंडित, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाकर भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
फिल्म थैंकगॉड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अक्तूबर माह में दीपावली पर फिल्म रिलीज होगा. महासभा का कहना है कि भगवान चित्रगुप्त मनुष्यों के अच्छे बुरे कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं. लेकिन इस फिल्म में उन्हें विदूषक की तरह दिखाया गया है. एफआईआर में डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर आनंद पंडित, भूषण कुमार, अशोक ठाकेरिया, कृष्ण कुमार, सुनील खेत्रपाल साथ ही फिल्म के हीरो अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के नाम शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ajay devgan, Etawah news, Rakul preet singh, Siddharth Malhotra, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 17:49 IST



Source link