Pakistan beat England in 2nd t20i at karachi babar azam and rizwan 200 plus partnership match report | PAK vs ENG 2nd T20I: बाबर आजम और रिजवान ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब धोया, 200+ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप से जीता मैच

admin

Share



Pakistan vs England 2nd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की. कराची में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 199 रन बनाए. लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन बाबर आजम और रिजवान ऐसे जमे कि जीत दिलाकर ही लौटे. दोनों ने ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया.
बिना विकेट खोए हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और ओपनर-विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की तूफानी साझेदारी से मुकाबला जीत लिया. खास बात है कि दोनों ने अपने देश के लिए पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की तरफ से यह टी20 में पहली दोहरी शतकीय साझेदारी है. इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना विकेट खोए हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य भी है. वहीं, पाकिस्तान ने दूसरी बार बिना विकेट खोए टी20 में जीत हासिल की.
बाबर का धमाल
पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोकर ही 200 रनों का लक्ष्य तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 110 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के लगाए. मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों पर 88 रनों की अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. इंग्लैंड ने छह गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता किसी को भी नहीं मिली. सीरीज का तीसरा टी20 मैच कराची में ही आज यानी शुक्रवार को खेला जाएगा.
मोईन अली का शानदार अर्धशतक
इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाए. उसके लिए मोईन ने ही सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा बेन डकेट ने 22 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 43 रन बनाए. पाकिस्तान  के लिए शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए.  
रिजवान ने भी दिया साथ, अपना ही तोड़ा रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठी बार किसी सलामी जोड़ी ने 200 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी बनाई है. पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. दोनों ने ही पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 197 रन जोड़े थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link