India Squad for T20 World Cup 2022: केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई. टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. अब संजू सैमसन ने कहा है कि टीम इंडिया में जगह बनाना हर खिलाड़ी के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करेंगे.
सात साल में भारत के लिए खेले केवल 23 मैच
संजू सैमसन आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं जिसे देखकर कई लोगों को हैरानी भी हुई. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन वह अब तक केवल सात वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. हालांकि सैमसन ने टीम मैनेजमेंट को दोष देने के बजाय मौजूदा भारतीय टीम में जगह बनाने की होड़ के स्तर की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है लेकिन वह केवल खुद पर फोकस कर रहे हैं और आगे सुधार करना चाहते हैं.
अपने प्रदर्शन से खुश
27 वर्षीय संजू सैमसन ने द वीक से कहा, ‘यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण हो जाता है. भारतीय टीम में जगह पाना असल में काफी चुनौती भरा है. होड़ का स्तर काफी है. अभी टीम में मौजूद खिलाड़ियों के अंदर भी बहुत प्रतिस्पर्धा है. जब ये चीजें होती हैं, तो खुद पर ध्यान देना जरूरी है. मैं जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं, उससे खुश हूं. मैं अभी और सुधार करना चाहता हूं.’
किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी का तैयार
सैमसन ने आगे कहा, ‘अलग-अलग भूमिकाएं निभाना कुछ ऐसा है जिस पर मैंने कई साल तक काम किया है. मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का भरोसा है. आपको अपने लिए एक स्थान तय नहीं करना चाहिए. आप लोगों को यह नहीं बता सकते कि मैं एक ओपनर हूं या फिनिशर हूं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर