Ravindra Jadeja begins recovery after knee surgery seen on Crutches return date to be ascertained after T20 WC | रवींद्र जडेजा का ‘रिकवरी-फेज’ शुरू, Crutches के सहारे चलते आए नजर

admin

Share



Ravindra Jadeja Recovery Photo Viral : भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने रिकवर करना शुरू कर दिया है. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बैसाखी (Crutches) के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं. जडेजा चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं चुने गए. वह एशिया कप में शुरुआती दो मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से हट गए थे.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में वह अपने बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि यह उनका राजकोट वाला घर है. उनके पैर में प्लास्टर भी बंधा है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘One Step at a Time’
वापसी की तारीख अभी पता नहीं
रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए स्वदेश लौट आए हैं. एशिया कप के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी. उन्हें स्की बोर्ड पर संतुलन बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इस चोट ने उन्हें ना केवल एशिया कप बल्कि टी20 विश्व कप 2022 से भी बाहर कर दिया. उनकी मैदान पर वापसी की तारीख का पता तब चलेगा, जब वह सर्जरी से ठीक होने के बाद एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.
 

तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं जडेजा
सौराष्ट्र में जन्मे जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अभी तक 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में तीन शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2523 रन बनाए हैं जबकि 242 विकेट लिए. वनडे में उन्होंने 13 अर्धशतकों की बदौलत 2447 रन बनाए और 189 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 51 विकेट लेने के साथ-साथ 457 रन बनाए हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link