हाइलाइट्सदेशनगर से एकतानगर जानेवाली सड़क के बीच में बिजली के खंभे ऐसे गड़े हैं कि गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल है. शहर के तमाम इलाकों में ट्रांसफॉर्मर खुले में रखे हैं और इन सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों पर खतरा मंडरा रहा है. एक्सइएन ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है और सुधार का काम लगातार किया जा रहा है.रिपोर्ट: सृजित अवस्थी
पीलीभीत. अगर आप यूपी में हैं और पीलीभीत की सड़कों पर हैं, तो आपको बड़ा संभलकर चलना होगा. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि शहर के अधिकतर खंभे या तो जर्जर हो चुके हैं और गिरने के कगार पर हैं. ऐसे में विभागीय अनदेखी कभी भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है.
ताजा मामला पीलीभीत शहर के आवास विकास इलाके का है. जहां शाम के समय अचानक बिजली का खंभा टूट कर सड़क पर गिर गया. बता दें कि यह शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है. यह तो शुक्र है कि इस सड़क पर बिजली का खंभा गिरा और कोई इसकी चपेट में नहीं आया. कह सकते हैं कि इस सड़क पर कल शाम एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन शहर के अधिकतर खंभों का हाल ऐसा ही है. कई इलाकों की विद्युत लाइनें भी बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं. विभागीय अनदेखी के चलते लंबे समय से इनमें कोई सुधार नहीं हो रहा है.
सड़क के बीच में गड़ें हैं खंभे
शहर में कई ऐसी जगह हैं जहां बिजली के खंभे सड़क के बीच गाड़ दिए गए हैं. मोहल्ला देशनगर से एकतानगर जाने वाली सड़क पर तो गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल है. वहीं, शहर के लाल रोड पर भी एक खंभा बीचो-बीच गाड़ दिया गया है. जो कई बार हादसे का कारण बन चुका है.
खुले में रखे हैं ट्रांसफॉर्मर
शहर की विद्युत व्यवस्था की बात करें तो तमाम इलाकों में ट्रांसफॉर्मर खुले में रखे हैं और इन सड़कों से तमाम राहगीर गुजरते हैं. ऐसे में राहगीरों पर खतरा मंडरा रहा है. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एक्सइएन ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है. इन जगहों पर सुधार का काम लगातार किया जा रहा है. हालांकि सभी का नवीनीकरण रिवैंप योजना के तहत किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Electricity Department, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:45 IST
Source link