T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस खास टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के दो घातक खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एकदम फिट हो गए हैं और टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं थे, इन दोनों खिलाड़ियों की कमी भी टीम को काफी खली थी.
टीम में वापसी के लिए तैयार ये दो खिलाड़ी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह फिट हो गए हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस हासिल कर ली है. ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और गेंदबाजी भी करते दिखाई दिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगी जगह
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान जल्द होने वाला है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का फिट होना टीम के लिए काफी अच्छी खबर है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बैक इंजरी थी और हर्षल पटेल (Harshal Patel) साइड स्ट्रेन के चलते टीम से बाहर चल रहे थे.
टीम इंडिया को खल रही थी कमी
हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे थे और लगातार टीम का हिस्सा भी बन रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में इन दोनों ही खिलाड़ियों के ना होने से टीम का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं, वहीं 10 जुलाई के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर