Sarkari Naukri 2022 : यूपीपीसीएल में 1200 से ज्यादा एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की वैकेंसी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

admin

UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के 1273 पदों पर भर्ती के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन



Sarkari Naukri 2022 : उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 थी. लेकिन अब आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2022 है. हालांकि चालान 27 सितंबर तक ही जनरेट होगा. यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में किए जाने कर संभावना है.
यूपीपीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की कुल 1273 वैकेंसी है. यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in पर जाकर करना होगा.
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट वैकेसी डिटेल

जनरल- 512इडब्लूएस- 127ओबीसी- 344एससी- 266एसटी- 24
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता– ग्रेजुएशन की डिग्री.– हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए आयु

21 से 40 साल
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए सैलरी

27200 रुपये से 86100 रुपये प्रति माह तक
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

– लिखित परीक्षा– टाइपिंग टेस्ट

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा में दो पार्ट होंगे-– NIELIT CCL लेवल कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न होंगे.– दूसरे पार्ट में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश के प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस- 1180 रुपयेएससी/एसटी- 826 रुपयेदिव्यांग- 12 रुपये
यहां क्लिक करके यूपीपीसीएल भर्ती 2022 का संशोधित नोटिफिकेशन देखें 
ये भी पढ़ें:12वीं के बाद क्या करें? मेंटल हेल्थ से जुड़े क्षेत्र में बनाएं करियरहेल्थ टेक सेक्टर में स्टार्टअप के हैं कई फायदे, इन चीजों पर करें फोकसब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, UP JobsFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 23:34 IST



Source link