वाराणसी: उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की अचानक तबीयत खराब हो गई है. पेशी से पहले ही वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट के बाहर सांसद अतुल राय बाहर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मी उन्हें उठाकर अंदर ले गए. बता दें कि रेप पीड़िता और उसके गवाह साथी को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में बसपा सांसद अतुल राय की आज यानी गुरुवार को एसीजेएम 5 एमपी-एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेशी थी. सांसद अतुल राय पेशी के लिए आए मगर अदालत में पेश होने के पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े.
कोर्ट ने कर दिया है बरी
बता दें कि अगस्त महीने में ही घोसी से बसपा सांसद अतुल राय को वाराणसी की एमपी-एमएलए अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया था. अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म, फर्जीवाड़ा, धमकी देने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था और वह फिलहाल नैनी जेल में हैं. गौरतलब है कि बलिया जिले के मूल निवासी और वाराणसी के उप्र कॉलेज की पूर्व छात्रा ने एक मई 2019 को अतुल राय पर दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था.
अतुल राय पर क्या थे आरोप
पीड़िता ने तहरीर में लिखा था कि अतुल राय ने उसे अपने चितईपुर स्थित फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म करने के साथ ही, उसकी फोटो और वीडियो बना लिया, जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगे. सांसद ने 22 जून 2019 को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, तब से वह प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं.
पीड़िता ने किया था सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह का प्रयास
इसी बीच 16 अगस्त 2021 को उच्चतम न्यायालय के सामने पीड़िता और उसके मित्र और मुकदमे के गवाह सत्यम राय ने फेसबुक लाइव कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिनकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी. आत्महत्या करने से पहले दोनों ने एक फेसबुक लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें कथित पीड़िता ने अपनी पहचान का खुलासा किया और दावा किया कि उसने 2019 में राय के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था. उनलोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरोपी का समर्थन कर रहे थे. दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने राय के खिलाफ मामला दर्ज किया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 14:18 IST
Source link