आगरा. ताजनगरी आगरा के थाना एतमादुद्दौला में गुरुवार की सुबह एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका. वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पर आज सुबह अचानक से गोदाम से आग की लपटें उठने शुरू हो गई. देखते देखते पूरा गोदाम धू-धू करके जलने लगा. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को खबर की.
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में भीषण आग लगी है. फैक्ट्री में प्लाईवुड का तमाम सामान रखा हुआ था. साथ ही रेडीमेड फर्नीचर भी बनाए जाते थे. घटना की सूचना पर फैक्ट्री मालिक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
UP: योगी सरकार ने अन्नदाता किसानों को दी बड़ी राहत, नहीं लिया जाएगा ट्यूबवेल का बिल
दरअसल, घनी आबादी वाले इलाके में आग से अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर निकल आए. पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है. अग्निकांड में काफी फर्नीचर और लकड़ी जल गईं. लकड़ी में आग होने की वजह से दमकलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, Factory Fire, Fire Department, UP newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 09:41 IST
Source link