Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, वेस्‍ट बंगाल, ब‍िहार, यूपी-उत्‍तराखंड की ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, जानें सबकुछ

admin

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, वेस्‍ट बंगाल, ब‍िहार, यूपी-उत्‍तराखंड की ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, जानें सबकुछ



नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व रेलवे जोन के हावडा मंडल (Howrah Division) के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन ब‍िछाने का काम किया जा रहा है. रेलवे जोन ने व‍िभ‍िन्‍न तारीखों के ल‍िए क‍िए जा रहे नॉन इण्टरलॉकिंग कार्यों के ल‍िए ट्रेफ‍िक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसकी वजह से पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित खासकर पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और राजस्‍थान राज्‍यों की ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन राज्‍यों की कई ट्रेनों को रद्द रखने का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है.
Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने 16 तक कैंस‍िल की कोलकाता, स‍ियालदाह एक्‍सप्रेस ट्रेनें 
पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल पर स्थित शक्तिगढ़, पालसिट एवं रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस और काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस समेत अन्‍य कई गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत् किया जायेगा जोक‍ि इस प्रकार हैं:-
निरस्तीकरण-बलिया से 14 से 17 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-सियालदह से 13 से 16 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-कोलकाता से 15 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 15 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-कोलकाता से 16 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-कोलकाता से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-काठगोदाम से 12 से 18 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-हावड़ा से 10 से 16 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित इन ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है:-

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें1. ट्रेन संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 12.09.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 15.09.22 रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 13.09.22 से 15.09.22 तक रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.09.22 से 16.09.22 तक रद्द रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railwayFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 20:14 IST



Source link